2 News : ‘आजाद’ का गाना देख लोग राशा को बता रहे रवीना जैसी, सुनीता को गोविंदा से हैं शिकायतें, रहते हैं अलग-अलग

मस्त-मस्त गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में धूम मचा दी थी। लोग आज भी उनकी खूबसूरती और डांस को नहीं भूले। रवीना अब कभी-कभार ही स्क्रीन पर दिखती हैं। रवीना पिछले कुछ समय से अक्सर अपनी बेटी राशा थडानी के साथ नजर आती हैं। फैंस को सोशल मीडिया पर उनकी झलक देखने को मिलती है। अब राशा भी अपनी मां के पदचिह्नों पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं।

राशा फिल्म 'आजाद' से अपने करिअर की शुरुआत कर रही हैं। इसमें दिग्गज एक्टर अजय देवगन के भानजे अमन देवगन उनके हीरो हैं। अमन की भी यह पहली फिल्म है। शनिवार (4 जनवरी) रात इस फिल्म का एक गाना 'उई अम्मा' रिलीज हुआ। गाने में राशा ने दिलकश डांस से लोगों को दीवाना बना दिया। राशा का 360 डिग्री डांस देख फैंस झूम उठे। वे राशा की तुलना रवीना से कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह भी लंबी पारी खेलेंगी। गाने का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और मधुबती बागची ने गाया है।

बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं, जबकि इसे बोस्को ने कोरियोग्राफ किया है। गाने के विजुअल्स अट्रैक्ट करते है। ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी के भी अहम रोल हैं। बता दें राशा महज 19 साल की हैं। राशा फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर राशा को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

मैं उनसे कह चुकी हूं कि अगले जन्म में वह मेरा पति ना ही बने : सुनीता

हाल ही में सुनीता आहूजा ने शॉकिंग खुलासा किया है कि वह और उनके पति गोविंदा एक घर में नहीं रहते। सुनीता ने पिंकविला हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम ज्यादातर अलग-अलग रहते हैं। हमारे पास दो घर हैं। हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं और हम फ्लैट में रहते हैं। गोविंदा को अपनी मीटिंग्स के बाद देरी हो जाती है।

उन्हें लोगों से बातचीत करना पसंद है इसलिए वे 10 लोगों को इकट्ठा करके साथ बैठते हैं जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं। गोविंदा के पास काम की वजह से रोमांस के लिए टाइम नहीं होता। मैं उनसे कह चुकी हूं कि अगले जन्म में वह मेरा पति ना ही बने। वे छुट्टियों पर नहीं जाते। मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती हूं...सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं।

उन्होंने काम करने में बहुत ज्यादा समय बिताया है। मुझे एक भी उदाहरण याद नहीं, जब हम दोनों फिल्म देखने कहीं बाहर गए हों। बता दें गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता महज 18 साल की थीं। कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम यशवर्धन और टीना आहूजा हैं।