एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वह ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। इस बात ने फैंस काफी निराश कर दिया था। अब खबर है कि पिछले साल रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ से भी दीपिका के क्रेडिट्स हटा दिए गए हैं। दीपिका के चाहने वालों ने क्रेडिट्स के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने दीपिका के नाम को क्रेडिट्स से हटाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। दीपिका के एक फैन पेज ने ओटीटी पर मौजूद ‘कल्कि 2898 एडी’ के एंड क्रेडिट्स का वीडियो क्लिप शेयर किया है।
उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए दावा किया है कि नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर ‘कल्कि 2898 एडी’ के पहले पार्ट से दीपिका के क्रेडिट्स हटा दिए गए हैं। यह वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। इसमें दीपिका का चेहरा नजर आ रहा है। उस पर लिखकर आता है, ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमेटिक यूनिवर्स कॉन्टीन्यूज। इसके बाद क्रेडिट्स रोल होने शुरू होते हैं। क्रेडिट्स में दीपिका का नाम नजर नहीं आने पर फैंस ने आपत्ति जताई है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब मैं जवान था, तो सोचता था कि जैसे-जैसे लोग बड़े होते हैं, एक उम्र के बाद समझदार हो जाते हैं। अब क्या ही बोलूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दीपिका को उन्हें बुरा दिखाने के लिए पीआर भी नहीं करना पड़ा। ये लोग खुद की असलियत सामने ला रहे हैं।”
तीसरे ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि दीपिका ने मेल ईगो को चोट पहुंचाई है। ये कितना अनप्रोफेशनल है।” चौथे ने प्रोडक्शन कंपनी विजयंती फिल्म्स पर भड़ास निकालते हुए लिखा, “सबसे घटिया प्रोडक्शन हाउस।” पांचवें ने लिखा, “क्या वाकई दीपिका का नाम हटाने से फिल्म में उनका असर कम होगा?” छठे ने लिखा, “ये एक बहुत ही छोटी सोच का नमूना है।” सातवें ने पूछा, “अब अगला कदम क्या होगा? क्या एआई का यूज करके उनके चेहरे की जगह किसी और का चेहरा लगा दोंगे? मुझे हैरानी नहीं होगी!” बता दें कि दीपिका काफी समय से फिल्म की शूटिंग के घंटे तय करने को लेकर आवाज उठा रही है, जिसकी वजह से उन्हें कुछ फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वह आखिरी बार साल 2024 में आई तीन फिल्म ‘फाइटर’, ‘कल्कि 2989 एडी’ और ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। प्रभास, दीपिका व अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। फिर इसका सीक्वल अनाउंस हुआ, जिसमें पहली फिल्म वाली ही स्टारकास्ट थी। हालांकि जैसे ही दीपिका ने 8 घंटे काम का समय तय करने की बात कही, उन्हें फिल्म से आउट कर दिया गया। दीपिका इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। दीपिका और रणवीर सिंह के घर पिछले साल नन्हीं परी आई थीं, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में जमाएंगे रंगएक्टर कार्तिक आर्यन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों उनकी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की खूब खबरें चल रही हैं। फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वे इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी मूवी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे दिखाई देंगी। इससे पहले दोनों ‘पति पत्नी और वो’ में भी काम कर चुके हैं। इस बीच 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
खबर है कि मेकर्स जल्द ही फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। ट्रेड सूत्रों ने मिड-डे को बताया कि अनन्या के जन्म दिन 30 अक्टूबर को फर्स्ट लुक आएगा। टीम चाहती थी कि पहला लुक खास हो और अनन्या का जन्मदिन परफेक्ट मौका लगा। ट्रेलर कार्तिक के जन्मदिन 22 नवंबर को रिलीज होगा। मार्केटिंग से मेकर्स दोनों लीड्स को सेलिब्रेट करना चाहते हैं पहले अनन्या को पोस्टर से, फिर कार्तिक को ट्रेलर से।
हाल ही में कार्तिक ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा था कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है दिल, मस्ती और त्योहार वाली एनर्जी का परफेक्ट मिक्स। शूटिंग में खूब मजा आया, वो वाइब स्क्रीन पर दिखेगी। अनन्या के साथ दोबारा काम करना पुरानी जगह से शुरू करने जैसा था। वह सेट पर पूरी एक्टिव थी। वह सबको सरप्राइज करेगी। मुझे यकीन है लोग हमारी केमिस्ट्री को पसंद करेंगे।