मशहूर संगीतकार और गायक के रूप में प्रसिद्द ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 को हुआ था। इस साल रहमान अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जीवनकाल में रहमान ने अपनी कला और लाजवाब गायकी के चलते लोगों के दिल में अपनी विशेष जगह बनाई। रहमान के कई गीतों में से एक सॉन्ग 'मां तुझे सलाम' को आज भी गुनगुनाने का मन करता है और यह गीत देशभक्ति की भावना को जाग्रत करता हैं। यह गीत एल्बम 'वंदे मातरम' का है जिसे रहमान ने आजादी के 50 साल पूरे होने पर साल 1997 में रिलीज किया गया। इसी के साथ यह एल्बम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबित हुआ। तो आइये सुनते है रहमान के इस गीत को जो देशभक्ति को समर्पित हैं...