बाला की तीसरी एक्स वाइफ एलिजाबेथ ने उन पर लगाए गंभीर आरोप, अगर मैं मरती हूं तो…, एक्टर ने दिया यह जवाब

साउथ इंडियन एक्टर बाला (42) फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। बाला के काम के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चाओं में रहती है। बाला ने चार शादी की है। उन्होंने साल 2008 में चंदना सदाशिव के साथ शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया। बाला फिर अमृता सुरेश के साथ विवाह बंधन में बंधे। शादी के 9 साल बाद उनके रास्ते अलग हो गए। एलिजाबेथ उदयन उनकी तीसरी बीवी थीं जिनसे उन्होंने साल 2021 में शादी की और साल 2024 में उनकी राहें जुदा हो गईं। पिछले साल ही बाला ने कोकिला के साथ चौथी शादी रचाई है।

हालांकि बाला ने मनोरमा ऑनलाइन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सिर्फ दो ही शादियां की हैं। उनकी पहली बीवी चंदना थीं और दूसरी कोकिला हैं। इस बीच बाला की एक्स वाइफ एलिजाबेथ ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं से अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार बाला होंगे। वीडियो में एलिजाबेथ बोलती हैं कि मैं इस हालत में वीडियो नहीं बनाना चाहती थी लेकिन मैं बहुत कुछ बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी।

मुझे कई धमकियों वाले वीडियो और काउंटर-केस मिले, जिनमें मुझे अपने परिवार की रक्षा करो और पैसे चूसने वाली जोंक कहा गया। वो तो यहां तक कह रहे हैं कि शादी हुई ही नहीं। कोई समारोह ही नहीं हुआ, वो कह रहे हैं कि ये सब मेरा मनगढ़ंत है। फिर मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने लोगों के सामने मुझे अपनी पत्नी के रूप में क्यों पेश किया, इंटरव्यू और स्टेज शो क्यों किए। अगर मैं मर गई तो इसका पूरा जिम्मेदार वही इंसान होगा। मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि पुलिस मेरी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।

फिर शिकायत डीवाईएसपी ऑफिस को भेज दी गई। वो एक बार पूछताछ के लिए मेरे घर आए थे लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। मामला अदालत में चल रहा है। कई बार वो और उनके वकील पेश नहीं हुए। अगर मैं मरती हूं तो इसकी वजह सिर्फ एक व्यक्ति बाला होगा। उसने मुझे धोखा दिया, मेरा शारीरिक शोषण किया और मीडिया में मुझे बदनाम किया। सिर्फ उसने ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार ने। मैं ये सब इस उम्मीद से कर रही हूं कि मुझे किसी तरह न्याय मिलेगा। सब कहते हैं कि लड़कियों को इंसाफ मिलेगा, लेकिन अब मुझे लगता है कि न्याय सिर्फ अमीरों और ताकतवर लोगों के लिए है।” एलिजाबेथ ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, “क्या मुझे मरने से पहले इंसाफ मिलेगा?”

बाला ने कहा,मैं अब अपनी पत्नी कोकिला के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं...
बाला ने एलिजाबेथ के इन आरोपों पर रिएक्शन दी है। उन्होंने मातृभूमि न्यूज से बात करते हुए कहा कि मैं अब अपनी पत्नी कोकिला के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं। शादी के बाद से हमारा एक बार भी झगड़ा नहीं हुआ। जब मेरी जिंदगी इतनी अच्छी चल रही है, तो मैं किसी और को क्यों तकलीफ दूं? मैं यहां अपनी सफाई देने नहीं आया हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोर्ट का आदेश भी है, जिसके मुताबिक हम दोनों में से किसी को भी इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना है।

उसने इसका उल्लंघन किया है। फिर भी, मैं यही कहता हूं कि वो मेरी दुश्मन नहीं है। ना तो मैं हाल ही में उससे मिला हूं, न ही उसे फोन किया है। पहले मैंने कहा था कि पैसों के लिए मुझ पर ये एक सामूहिक हमला है। मैंने जिंदगी में बहुत कुछ खोया है। मेरी बस यही गुजारिश है कि अब मुझे अकेला छोड़ दो। मेरे परिवार और मेरे साथ यहां गलत बर्ताव हो रहा है।