दीपिका कक्कड़, जिन्होंने जीती 'बिग बॉस 12' की ट्राफी, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें...

श्रीसंत से कांटे की टक्कर के बाद आखिर कार दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का खिताब अपने नाम कर ही लिया। टीवी की इस लोकप्रिय बहू को उनके फैंस ने जमकर वोट किया। वहीं दीपक ठाकुर यहां से बजर राउंड में 20 लाख रुपए लेकर एग्जिट हुए। श्रीसंत फर्स्ट रनरअप और दूसरे नंबर पर दीपक ठाकुर रहे। वहीं रोमिल तीसरे और करनवीर बोहरा चौथे रनरअप रहे। 16 सितम्बर 2018 से शुरू हुए इस शो में जहां भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्ते से देश में हलचल मच गई वहीं बिहार से आए गायक दीपक ने भी अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी।अंत तक 5 लोग पहुंचे जिसमें दीपिका कक्कड़, करनवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और श्रीसंत शामिल थे। वहीं करनवीर और रोमिल के आउट होने के बाद उनके फैन्स काफी निराश हो गए थे। हालांकि इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने बिग बॉस पर कई आरोप लगाए कि ये शो पहले से ही फिक्स्ड है।

दीपिका कक्कड़ कौन हैं?

- दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) बहुत पॉपुलर अभिनेत्री और मॉडल हैं।

- 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) में आने से पहले दीपिका कक्कड़ ने कलर्स चैनल प्रमुख धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' (Sasurak Simar Ka) में सिमर (मुख्य नारी कलाकार) की भूमिका में थीं। दर्शक इन्हें सिमर की भूमिका में खूब पसंद करते थे।
- दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। दीपिका कक्कड़ ने अपना टीवी डेब्यू साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से किया था।

- दीपिका मशहूर निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

- 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) की विजेता दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib ibrahim) के साथ इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधी थीं। टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दीपिका ने सिमर और शोएब ने उनके ऑनस्क्रीन पति प्रेम का किरदार निभाया था। सेट पर इनका प्यार परवान चढ़ा और दो साल डेटिंग करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

- दीपिका कक्कड़ साल 2015 में फिट महिला अभिनेत्री के लिए जी गोल्ड पुरस्कार भी जीत चुकी हैं। वहीं, साल 2016 में मुख्य भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में भी उन्होंने जी गोल्ड पुरस्कार जीता था।

- दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की दो छोटी बहनें भी हैं।

- दीपिका कक्कड़ को पानीपुरी (गोलगप्पे) बहुत पसंद है, जब भी उन्हें मौका मिलता है वो पानीपुरी खाने का लुत्फ जरुर उठाती हैं।

- दीपिका कक्कड़ को बॉलीवुड की धकधक माधुरी दीक्षित बहुत पसंद हैं, वो माधुरी की बहुत बड़ी फैन हैं।

- बताया जाता है कि अभिनय के फिल्ड में आने से पहले दीपिका कक्कड़ एयर होस्टेस के रूप में भी काम कर चुकी हैं। तीन साल काम करने के बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ अभिनय की दुनिया में इंट्री ली।

- दीपिका कक्कड़ टीवी रियालटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 8' में भी भाग ले चुकी हैं। दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने शोएब इब्राहिम (Shoaib ibrahim) के साथ 'नच बलिए सीजन 8' में भी भाग लिया था।