
अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और सुपरस्टार धर्मेंद्र की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने शादी के 11 साल बाद पिछले साल बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की थी। उनके दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। अब ईशा ने एक इंटरव्यू में तलाक के बाद सिंगल पेरेंट के रूप में जीवन के बारे में बात की। ईशा ने यूट्यूब चैनल ममराजी के साथ बातचीत की। इंटरव्यू में ईशा से पूछा गया कि क्या सिंगल मॉम होना ज्यादा फायदेमंद है या ज्यादा मुश्किल। इस पर ईशा ने कहा कि मुझे खुद को सिंगल मदर के रूप में सोचना पसंद नहीं है क्योंकि मैं एक सिंगल मदर की तरह व्यवहार नहीं करती और न ही मैं दूसरे लोगों को मेरे साथ वैसा व्यवहार करने देती हूं।
यह सिर्फ इतना है कि जीवन में, कभी-कभी, कुछ चीजों के चलते आपके रोल्स बदल जाते हैं। अगर यह सही पैटर्न में काम नहीं करता है कि दो लोग एक समय में क्या थे, तो आपको इसे अपने ऊपर लेना चाहिए। खासकर जब आपके बच्चे हों, तो दो मैच्योर लोगों को इसे अपने ऊपर लेना चाहिए और दूसरे तरीके से काम करना चाहिए। लेकिन बच्चों की खातिर एक साथ रहना चाहिए और यही मैं और भरत करते हैं। उल्लेखनीय है कि ईशा भरत तख्तानी ने फरवरी 2024 में अलग होने की घोषणा की थी।
एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में उन्होंने इस फैसले को शेयर किया था और इस बात पर जोर दिया कि उनकी दो बेटियों की भलाई उनके लिए सबसे पहले होगी। तलाक के बाद भी वे मिलकर बेटियों की परवरिश कर रहे हैं। इसी बातचीत में ईशा से पूछा गया कि वह काम और मदरहुड के बीच बैलेंस कैसे बनाती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि सभी वर्किंग मदर्स के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है। इसके बिना अगर आपका शेड्यूल बिगड़ जाता है, तो गिल्ट और मिसमैनेजमेंट हो जाता है। कई बार मैं एक महीने पहले से पूरा शेड्यूल प्लान कर लेती हूं ताकि बेटियो को वक्त दे सकूं। छुट्टी वाले दिन मैं पूरा दिन बेटियों के नाम कर देती हूं। मैं दोस्तों से कम मिलती हूं और बाहर भी कम जाती हूं क्योंकि इसी तरीके से बैलेंस बना पाती हूं।
फराह खान के यू्ट्यूब व्लॉग के एपिसोड में मुकेश छाबड़ा ने की कुक से बदसलूकीफिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर विवादों में हैं। लोगों ने उनके कुक दिलीप से की गई बदसलूकी पर नाराजगी जताई है। हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ आए एक एपिसोड में उन्हें दिलीप को धक्का देते हुए देखा गया, जिससे दर्शक भड़क उठे। इस एपिसोड की क्लिप वायरल होने के बाद लोगों ने आरोप लगाए कि फराह और उनके मेहमान अक्सर दिलीप के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं।
एपिसोड में रोल के लिए ‘ऑडिशन’ देने के बाद मुकेश बोले, “तुम्हें किचन तक ही सीमित रहना चाहिए।” इसके बाद इसके कुक की मदद लेकर बिरयानी तैयार करते समय मुकेश, दिलीप से बोले, “आपको एक्टिंग नहीं आती, आपको बिरयानी नहीं बनानी आती।” जब फराह ने दिलीप को कम रोशनी में खड़े न होने की सलाह दी, तो दिलीप मजाक में उनके सामने खड़े हो गए। मुकेश ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें एक तरफ धकेल दिया।
यह बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। वे मुकेश और फराह को ट्रॉल कर रहे हैं। बता दें फराह कई दफा दिलीप को नौकरी से निकालने की धमकी देती नजर आती हैं, जिस पर वे कम सैलरी की शिकायत करते हैं। फराह का यूट्यूब चैनल खाना पकाने और सेलिब्रिटीज संग बातचीत पर केंद्रित है। इस पर 1.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।