ज़बरवान की पहाड़ियों की गोद में, डल झील की चमचमाती सतह के बीच शुक्रवार की शाम श्रीनगर एक ऐतिहासिक फिल्मी क्षण का साक्षी बना – यहां लगभग चार दशक बाद पहली बार रेड कार्पेट प्रीमियर का आयोजन किया गया। यह खास मौका था इमरान हाशमी की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' के प्रीमियर का।
फिल्म की शूटिंग उत्तर कश्मीर के विभिन्न इलाकों में की गई है, और इसके भव्य प्रीमियर में बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, फिल्म की कास्ट-क्रू और कश्मीर के कई प्रमुख नागरिक शामिल हुए। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
इमरान हाशमी, जो शुक्रवार सुबह ही टीम के साथ श्रीनगर पहुंचे, इस भव्य आयोजन का नेतृत्व करते नजर आए। उन्होंने इस पल को भावुक और प्रतीकात्मक बताया। फिल्म में वह बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक गुप्त मिशन के तहत आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खात्मे की जिम्मेदारी संभालते हैं।
इमरान ने कहा, यह मेरे लिए एक बहुत भावनात्मक किरदार है। ग्राउंड ज़ीरो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें एक सच्चे मिशन की कहानी दिखाई गई है।
उनके साथ निर्माता फरहान अख्तर और अभिनेत्री साई तम्हणकर भी मौजूद थीं, जो फिल्म में एक बीएसएफ अधिकारी की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इमरान की गंभीर और अलग भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि, यह उनके अब तक के रोमांटिक इमेज से हटकर है और उन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया है।
'ग्राउंड ज़ीरो' में इमरान हाशमी 2001 के भारतीय संसद हमले और 2002 के अक्षरधाम हमले के मास्टरमाइंड गाज़ी बाबा को पकड़ने के मिशन का नेतृत्व करते हैं। यह वही ऑपरेशन है जिसमें 2003 में श्रीनगर के एक संकरे इलाके में गाज़ी बाबा को ढेर किया गया था। इस मिशन के लिए नरेंद्र नाथ दुबे को 2005 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा कीर्ति चक्र से नवाज़ा गया था।
इमरान ने कहा, 38 साल बाद श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर होना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह वाकई में बड़ा दिन है।
फिल्म का निर्देशन तेजस देवासकर ने किया है और इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने को-प्रोड्यूस किया है।
फिल्म से जुड़े एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि, इमरान हाशमी इस भूमिका को लेकर शुरू से ही उत्साहित थे और सभी को भरोसा था कि वे इसे बखूबी निभाएंगे।
अब फिल्म के निर्माता 25 अप्रैल को होने वाली ऑल इंडिया रिलीज़ को लेकर बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। क्या 'ग्राउंड ज़ीरो' इमरान हाशमी के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगी? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल श्रीनगर की इस भव्य शाम ने बॉलीवुड इतिहास में एक नई शुरुआत जरूर दर्ज कर दी है।