2 News : अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर रिलीज, भीड़ में फंसीं यह एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर आज शनिवार (21 जून) को रिलीज कर दिया गया। कहानी एक ऐसे शख्स की है जो परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर हुए मनमुटाव के बाद घर छोड़कर चला जाता है। अब क्योंकि ‘कालीधर’ के पास ना कोई फोन है, ना कोई फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर हैंडल, तो ऐसे में उसे ढूंढना एक कड़ी चुनौती है। इधर परिवार के लोग ‘कालीधर’ की तलाश में जुटे हैं और उधर वह जा पहुंचा है एक ऐसे अनजान गांव में, जहां रहता है एक छोटा लड़का ‘बल्लू’।

‘बल्लू’ फूल बेचकर और अन्य छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करता है। जब उसकी दोस्ती ‘कालीधर’ से होती है तो वह उन्हें जीने की एक नई उम्मीद देता है और सिखाता है कि वो जिंदगीभर दूसरों के लिए जिया है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि जब उसे अपने लिए जीना चाहिए। वह ‘कालीधर’ को कई ऐसे छोटे-मोटे काम करवाता है, जिन्हें ‘कालीधर’ हमेशा से करना चाहता था, लेकिन किसी ना किसी वजह से नहीं कर पाया। इसी बीच ‘कालीधर’ को पता चलता है कि उसके परिवार के लोग उसे ढूंढ रहे हैं और फिर से अपने साथ ले जाएंगे। ट्रेलर काफी एंगेजिंग है।

अभिषेक ने अपने एक्स हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए कहा, “कभी-कभी लाइफ में दूसरा मौका मिलने लगता है और यही वह समय होता है जब सबसे अलग एक्सपीरियंस और रिश्ते बनते हैं।” उन्होंने मूवी को एक दिल को छू लेने वाली स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म भी कहा। कहानी, म्यूजिक और डायलॉग के साथ फिल्म की कास्ट भी बेहतरीन है। अभिषेक ‘कालीधर’ का किरदार निभा रहे हैं वहीं दैविक बगेला (बल्लू) और जीशान अय्युब अहम रोल में हैं। फिल्म को मधुमिता ने निर्देशित किया है और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज होगी। अभिषेक की पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है, जो लोगों को पसंद आ रही है।

नुसरत भरूचा भीड़ में हुई परेशान, करीबियों को तलाशती दिखीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नुसरत प्रशंसकों की भीड़ के बीच फंसी नजर आ रही हैं। इस दौरान वह परेशान होकर अपने करीबियों को ढूढ़ती हुई दिख रही हैं। नुसरत ने चिल्लाते हुए कहा, “मेरे लोग कहां हैं?” दरअसल नुसरत आज शनिवार को मुंबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं।

इस दौरान अभिनेत्री के फैंस उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करते दिखे, जिस कारण नुसरत भीड़ के बीच में फंस जाती हैं। नुसरत किसी बिल्डिंग से बाहर आने की कोशिश कर सही हैं, लेकिन भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उन्हें रोक रही है। नुसरता का एक और वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में ‘छोरी’ फेम एक्ट्रेस नुसरत और अमृता फडणवीस योगा करती नजर आ रही हैं।

इंटरनेशनल योगा डे पर नुसरत के अलावा कई सेलेब्स ने योगा करके इस दिन को मनाया। काम के मोर्चे पर बात करें तो नुसरत को पिछली बार हॉरर फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस फिल्म में नुसरत के अलावा सोहा अली खान और गशमीर महाजन नजर आए थे।