इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘गनमास्टर G9’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट वीडियो सामने आ गया है। इसमें इमरान की खास झलक सामने आई है। इसे देख फैंस रोमांचित हुए जा रहे हैं। इमरान एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म एक एक्शन ड्रामा होगी। इसमें इमरान के साथ हिमेश रेशमिया, जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति खुराना के भी खास रोल हैं। इमरान एक बेहद हटके रोल में नजर आएंगे। वे एक दूधवाले की भूमिका में दिखाई देंगे और उनका किरदार कितना दमदार होगा, उसकी एक झलक वीडियो से पता चल रही है।
इमरान के हाथ में बंदूक है जिसे वो दूध की बाल्टी से निकालते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड से इमरान की आवाज आती है, “मुझ से मच-मच किया...चलेगा। गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना-धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं।” इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दूध से बारूद, सब्जी से गुंडे, गोलियों से धड़कन, गनमास्टर G9 धमाल मचाने के लिए तैयार है और टीम पूरी तरह तैयार है! दीपक मुकुट, हुनर मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट इस तिकड़ी को वापस लाकर बेहद खुश हैं!
इमरान हाशमी, आदित्य दत्त और हिमेश रेशमिया, जेनेलिया देशमुख और अपारशक्ति खुराना के साथ एक धमाकेदार, नए जमाने की एक्शन ड्रामा, गनमास्टर G9 के लिए। 2026 में सिनेमाघरों में!' इमरान और म्यूजिक कंपोजर, सिंगर व एक्टर हिमेश की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने के लिए लौट रही है। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार हिमेश रेशमिया और इमरान हाशमी साथ आ रहे हैं। 2000 का दशक वापस आएगा।” दूसरे ने लिखा, “मैं यकीन नहीं कर पा रहा। इमरान और हिमेश की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है।”
तीसरे ने कहा, “इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया आखिरकार वापस आ गए हैं।” चौथे ने कहा, “इमरान और हिमेश रीयूनियन...मैं जिंदा महसूस कर रहा हूं।” पांचवें ने अपनी भावनाएं जताते हुए लिखा, “इमरान हाशमी-हिमेश रेशमिया लंबे समय बाद आग लगाने आ रहे हैं। वही पुराने गोल्डन दिन फिर से आ रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि इस जोड़ी ने कुछ फिल्मों में कमाल कर दिया था। फिल्म की शूटिंग मुंबई में मानसून के बाद शुरू होगी। इसके बाद उत्तराखंड में एक लंबा शूटिंग शेड्यूल होगा।
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां और रोमांचक लोकेशन्स इस एक्शन फिल्म को और भी आकर्षक बनाएंगी। बता दें इमरान की करिअर की शुरुआत में लवर बॉय की इमेज बन गई थी, जिसके बाद अधिकतर फिल्मों में वे ऐसे ही रोल निभाते थे। उनका नाम सीरियल किसर पड़ गया था। हालांकि पिछले कुछ सालों से वे अपनी इस इमेज को तोड़ते दिख रहे हैं। इमरान साल 2023 में रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ में विलेन बने थे।
‘धड़क 2’ में दिखेगी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की शानदार केमिस्ट्रीएक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अपकमिंग रोमांस-ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने इसका एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें सिद्धांत व तृप्ति को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। पोस्टर में “मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो… तो लड़ो!” लिखा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए धर्मा मूवीज ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज का भी ऐलान कर दिया है। ट्रेलर इसी शुक्रवार यानी 11 जुलाई को रिलीज होने वाला है।
शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म मारी सेल्वराज के डायरेक्शन में साल 2018 में आई तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का हिंदी रीमेक है। इसे शाजfया ने राहुल बडवेलकर के साथ मिलकर लिखा है। धर्मा मूवीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दो दिल.एक धड़क.#धड़क2 का ट्रेलर इस शुक्रवार को आएगा। 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” फिल्म का निर्माण करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने किया है।
आपको बता दें 27 मई 2024 को करण जौहर ने 'धड़क 2' का एलान किया था। फिल्म साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है। इस फिल्म में ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह दोनों की डेब्यू मूवी थी। ‘धड़क’ साल 2016 में आई मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक थी।