2 News : एल्विश ने जयपुर में एक शख्स के जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल, ‘रामायण’ में हो सकती है अमिताभ की एंट्री

पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने पिछले साल टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो में से एक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के खिताब पर कब्जा जमाया था। वे ‘बिग बॉस’ के इतिहास में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेकर ट्रॉफी जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं। एल्विश शो जीतने के बाद से ही जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। हालांकि कंट्रोवर्सी का पीछा नहीं छोड़ रही। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो उनके फैंस को एक बार फिर चोट पहुंचा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एल्विश खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। दरअसल एल्विश हाल ही में राजस्थान पहुंचे थे। उन्होंने राजधानी जयपुर में फैंस के लिए मीट अप प्रोग्राम रखा था। वहां एक रेस्टोरेंट में कुछ ऐसा हुआ कि एल्विश आपा खो बैठे और किसी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार (11 फरवरी) का है। आप देख सकते हैं कि एल्विश की रेस्त्रां में बैठे एक शख्स से बहस हो रही है।

अचानक एल्विश को इतना गुस्सा आता है कि वे उस व्यक्ति को चाटा जड़ देते हैं। वे इसके बाद बाहर जाने लगे तो उस शख्स ने कुछ ऐसा बोला कि एल्विश अंदर आकर फिर उस शख्स से भिड़ने लगे। हालांकि एल्विश के दोस्तों ने उन्हें रोक दिया। एक पुलिसवाले ने बीच में आकर सबको काबू किया। वह एल्विश को रेस्टोरेंट से बाहर लेकर जाता है और उनकी कार तक छोड़ता है। अभी लड़ाई की असल वजह सामने नहीं आई है।

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में अमिताभ बच्चन को ऑफर हुआ ‘दशरथ’ का रोल

‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' लंबे समय से खूब चर्चाओ में है। इसमें रणबीर कपूर ‘राम’ तथा साउथ इंडियन सुपर स्टार यश ‘रावण’ के रूप में नजर आएंगे। ‘सीताजी’ के लिए साई पल्लवी और जान्हवी कपूर पर चर्चा चल रही है। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी। धीरे-धीरे ‘रामायण’ के सभी किरदारों के चेहरे सामने आ रहे हैं।

अब इस लिस्ट में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। अमिताभ भगवान राम के पिता ‘दशरथ’ की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ को ‘दशरथ’ का रोल ऑफर किया गया है। अभी इस खबर पर मेकर्स का कोई बयान सामने नहीं आया और न ही कोई कंफर्मेशन जारी हुआ है।

उल्लेखनीय है कि साल 2009 में एक्टर संजय खान और फारुख धोंदी लिखित 'द लीजेंड ऑफ राम' में भी अमिताभ को ‘दशरथ’ का रोल ऑफर हुआ था। उसमें ऋतिक रोशन को राम और जाएद खान ‘लक्ष्मण’ का रोल करने वाले थे, लेकिन फिल्म बनी ही नहीं। अमिताभ 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वे हाल ही दोबारा राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे।