2 News : शाहरुख की ‘डंकी’ ने भारत में छुआ यह खास आंकड़ा, नवाज-वेंकटेश की फिल्म ‘सैंधव’ का ट्रेलर रिलीज

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गई है। 120 करोड़ के बजट में बनी ‘डंकी’ सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। नए साल के पहले जहां ‘डंकी’ के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला था, दूसरे दिन ये आंकड़े थोड़े कम हो गए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन मंगलवार (2 जनवरी) को 3.85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म की भारत में कुल कमाई 200.62 करोड़ रुपए हो गई है।

शाहरुख के करिअर की ये 5वीं ऐसी फिल्म है जो 200 करोड़ के पार पहुंची है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू, एक्टर विक्की कौशल और बोमन ईरानी की एक्टिंग भी पसंद की जा रही है। शाहरुख की पिछले साल तीन फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुई और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की।

शाहरुख 2024 में भी धमाका करने के लिए तैयार हैं। वे 3 बड़ी फिल्मों का ऐलान करेंगे। फिलहाल शाहरुख परिवार के साथ लंदन में हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'सालार : पार्ट 1 - सीजफायर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। ‘डंकी’ के एक दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म कई रिकॉर्ड बना चुकी है।

इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। 'सालार' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। 'सालार' ने दूसरे मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसके बाद इसका भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 369.37 करोड़ रुपए हो गया है। दुनियाभर में इसने 625 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

नवाजुद्दीन सिद्धिकी की पहली पैन इंडिया फिल्म है ‘सैंधव’

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्धिकी की फिल्म ‘सैंधव’ का ट्रेलर आज बुधवार (3 जनवरी) को जारी कर दिया गया। फिल्म में पिता की एक्शन से भरपूर यात्रा की कहानी देखने को मिलेगी। पिता अपनी बेटी को मौत से बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बार उसके पास एक गंभीर अतीत है। फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ, आर्य और एंड्रिया जेरेमिया के साथ वेंकटेश दग्गुबाती की भी खास भूमिका है। फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'सैंधव' नवाज की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। ‘सैंधव’ का डायरेक्शन सैलेश कोलानू ने किया है। ट्रेलर 3 मिनट 36 सेकंड लंबा है। वेंकटेश धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनका खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है। नवाज की अदाकारी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। ट्रेलर के शुरू में वेंकटेश को बेटी के साथ एक खुशहाल जीवन बिताते हुए दिखाया गया है, जिसका रोल सारा पालेकर ने निभाया है।