‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रविवार को किया बढ़िया कारोबार, ‘गदर 2’ 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म बनी

एक्टर आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' के रूप में बड़े पर्दे पर कई दिनों बाद कोई बढ़िया कॉमेडी फिल्म आई है। यह लोगों को हंसाने में सफल रही। एक्शन, रोमांटिक और दूसरी अन्य जोनर की फिल्मों के बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ ताजा हवा का झोंका बनकर आई। यह 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर यह बात सच साबित हो रही है। रविवार (3 सितंबर) को फिल्म ने शानदार कमाई की। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 8 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 86.06 करोड़ रुपए हो गया है।

माना जा रहा है कि यह जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। डायरेक्टर राज शांडिल्य की इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे की जोड़ी बनी है। इसमें अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा। फिल्म साल 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है।

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने मात्र 24 दिन में छुआ मील का पत्थर

सनी देओल की ‘गदर 2’ का जलवा अभी भी कायम है। फिल्म नित-नए कीर्तिमान बनाने में लगी हुई है। फिल्म ने अब भारत में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘गदर 2’ शाहरुख खान की ‘पठान’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2 : द कनक्लूजन’ (हिंदी) के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। ‘गदर 2’ के खाते में सबसे तेज गति से 500 करोड़ रुपए आए हैं। फिल्म ने 24वें दिन रविवार (3 सितंबर) को यह मील का पत्थर छु लिया।

‘बाहुबली 2’ और ‘पठान’ को यहां तक पहुंचने में क्रमश: 28 और 34 दिन लगे थे। फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 655 करोड़ रुपए कमा चुकी है। यह 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ रुपए कमाए थे। सनी के साथ अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।