कैंसर से जंग हार गईं एक्ट्रेस डॉली सोही, ‘झनक’ था आखिरी टीवी शो, 48 घंटे पहले बहन अमनदीप ने भी छोड़ी दुनिया

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस डॉली सोही (48) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। खास बात ये है कि उनकी बहन एक्ट्रेस अमनदीप सोही का भी 48 घंटे पहले निधन हो गया था। अमनदीप के पीलिया था। उनकी बीमारी में कॉम्प्लीकेशन्स बढ़ते चले गए जिसके चलते उन्हें किडनी फेलियर का सामना करना पड़ा। आखिरकार अमनदीप के शरीर ने जवाब दे दिया। अमनदीप और डॉली के निधन से उनका परिवार टूट-सा गया है।

दोनों बहनों की एक साथ हुई मौत से ना सिर्फ परिवार बल्कि फैंस और इंडस्ट्री को भी गहरा दुख पहुंचा है। डॉली के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। डॉली ‘कलश’, ‘हिटलर दीदी’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘भाभी', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'खूब लड़ी मर्दानी' समेत कई हिट शो में नजर आ चुकी हैं। डॉली के भाई मनु सोही ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम इस हार से सदमे की स्थिति में हैं। अंतिम संस्कार दोपहर में ही किया जाएगा।

मनु ने कंफर्म किया कि उनकी एक और बहन अमनदीप का भी निधन हो गया है। अमनदीप को ‘बदतमीज दिल’ से फेम मिला था। बता दें कि डॉली की तबीयत लंबे समय से खराब थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पिछले साल नवंबर में उन्हें सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। उन्होंने फैंस से प्रार्थना करने की अपील भी की थी। वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थीं।

डॉली ने इस सीरियल के साथ शुरू किया था एक्टिंग में करिअर

डॉली करीब दो दशक के करिअर में कई टीवी शो का हिस्सा रहीं। डॉली ने साल 2000 में 'कलश' से अपनी शुरुआत की थी। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा था। कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं। डॉली बहुत ही बहादुरी से कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ रही थीं लेकिन आखिरकार वह जंग हार गईं और वे उन्हें चाहने वाले फैंस को छोड़कर चली गईँ। उनकी शादी कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी। हालांकि जब डॉली मां बनीं तो दोनों के बीच तनाव रहने लगा। डॉली की एक बेटी हैं।