2 News : 6 साल बाद पति, बेटे व बेटी के साथ दिखीं ‘दयाबेन’, एयरपोर्ट पर काजोल के सामने गिरा फोटोग्राफर, Video...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो 15 साल से भी ज्यादा समय से टीवी की दुनिया में छाया हुआ है। फैंस इसके हर किरदार पर जबरदस्त प्यार लुटाते हैं। इसमें ‘दयाबेन’ का रोल काफी लोकप्रिय हुआ, जिसे एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया था। दिशा इससे हर घर में मशहूर हो गईं। दिशा को सोमवार (16 अक्टूबर) को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। दिशा करीब 6 साल बाद सार्वजनिक तौर पर नजर आईं।

उनके पति मयूर पडिया, बेटी और बेटा भी साथ थे। वह नवरात्रि के एक आयोजन में हिस्सा लेने पहुंची थीं। दिशा लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जहां दिशा ने पिंक और गोल्डन कलर का लहंगा पहना, वहीं मयूर ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी और गोद में बेटा था। शादी के बाद से यह पहली बार था, जब दिशा पति के साथ पैपराजी के सामने आईं। बता दें कि दिशा साल 2017 से ‘तारक’ के साथ-साथ एक्टिंग से दूर हैं।

तब उन्होंने बेटी के जन्म के बाद शो छोड़ दिया था। इसके बाद मई 2022 में दिशा ने बेटे को जन्म दिया। हालांकि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई बार दिशा को वापस लाने की कोशिश की, पर बात नहीं बन पाई। पिछले दिनों असित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘दयाबेन’ की वापसी जल्द होगी। साथ ही शो में दिशा के योगदान की भी तारीफ की थी।

काजोल ने फोटोग्राफर का मोबाइल उठाकर दिया और चल दीं

सोमवार (16 अक्टूबर) को मुंबई एयरपोर्ट पर मशहूर एक्ट्रेस काजोल को कवर करने की कोशिश में एक फोटोग्राफर गिर पड़ा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आम तौर पर फोटोग्राफर्स उल्टा चलते हुए स्टार्स की फोटो लेते हैं, उसी तरह ये शख्स भी काजोल की फोटो लेने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में उसका संतुलन बिगड़ गया और वो गिर पड़ा।

काजोल एक पल के लिए रुकीं और उन्होंने उस फोटोग्राफर का मोबाइल उठाकर उसे पकड़ा दिया। इसके बाद काजोल अपने रास्ते पर आगे बढ़ गईं। काजोल ने डिजाइनर आउटफिट के साथ हैवी बैग कैरी किया हुआ था। साथ ही व्हाइट फ्रेम वाले हैवी सनग्लासेज लगा रखे थे। इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

विरल ने कैप्शन में लिखा, “फिक्र मत कीजिए, वो बस इस काम में थोड़ा नया है।” बताया जा रहा है कि काजोल फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंच गई हैं। काजोल कुछ दिन पहले ही वेब सीरीज 'द ट्रायल' और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आई थीं। अब वह फिल्म ‘सरजमीं’ में दिखेंगी।