नई भूमिका के लिए तैयार हैं दिशा पटानी, जारी किया पोस्टर, कंगना ने जॉन की तारीफ में कही ये बातें

एक्ट्रेस दिशा पटानी अब एक नए रूप में आने को तैयार हैं। दिशा ‘क्यों करूं फिक्र’ म्यूजिक वीडियो में पहली बार डायरेक्शन करेंगी। दिशा ने इस वीडियो के लिए पोस्टर जारी करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया, “अगर आप उन चीजों को छोड़ देते हैं जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो यह संभवतः आपको ‘क्यों करूं फिक्र’ से मुक्त कर देगा। 16 अगस्त 2023 को हैशटैग प्लेडीएमएफ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमारे विशेष प्रोजेक्ट की एक झलक शेयर कर रही हूं।

पोस्टर में दिशा बेफिक्र अंदाज में बीच पर लहरों का आनंद ले रही हैं। उन्होंने ब्लू टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है। दिशा हमेशा की की जैसे काफी ग्लैमरस लग रही हैं। दिशा ने ‘हुई मलंग’ से लेकर ‘डू यू लव मी’ तक कई गानों में शानदार प्रस्तुति दी है। दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘योद्धा’ में नजर आएंगी। दिशा के पास ‘कांगुवा’ और ‘सूर्या 42’ भी हैं।

दिशा ने करिअर की शुरुआत 2015 में तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म बायोपिक ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ थी। इसके बाद उन्होंने चीनी एक्शन कॉमेडी ‘कुंग फू योगा’ (2017) और हिंदी फिल्मों ‘बागी 2’ (2018), ‘भारत’ (2019), ‘मलंग’ (2020) और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (2022) में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने का मौका मिला।

महिलाओं का फायदा नहीं उठाते जॉन अब्राहम : कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे वही कहती है जो दिल में आता है। इसके बाद उन्हें यह परवाह नहीं रहती कि इसका अंजाम क्या होगा। कंगना अक्सर फिल्ममेकर करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाती हैं। खैर आज कंगना ने किसी को निशाने पर लेने के बजाय तारीफ की है। कंगना ने एक्टर जॉन अब्राहम को सराहा है।

कंगना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखती हैं, 'मैंने फिल्म इंडस्ट्री के निगेटिव लोगों के बारे में बहुत कुछ कहा है, लेकिन मुझे उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जो प्रेरणादायक और सज्जन हैं। मैंने जॉन अब्राहम के साथ काम किया है और मैं शब्दों में बता नहीं सकती कि वे कितने शानदार हैं। कई लोग उनके बारे में ज्यादा इसलिए नहीं जानते, क्योंकि वे मीडिया को अपनी तारीफ करने के लिए पैसे नहीं देते। वे दयालु हैं। वे कोई मैरिज या रिलेशनशिप पीआर नहीं करते।

वे पैसा देकर दूसरे के खिलाफ नेगेटिविटी नहीं फैलाते, किसी को सताते नहीं हैं और न ही महिलाओं का फायदा उठाते हैं। वे सिर्फ एक शानदार इंसान हैं। लव यू जॉन। कंगना ने जॉन के साथ साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म शूटआउट एट वडाला में काम किया था। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब 'इमरजेंसी' फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। कंगना के पास 'तेजस' और 'चंद्रमुखी 2' के अलावा कुछ और फिल्में हैं।