‘द एम्पायर’ से सुर्खियों में हैं डिनो मोरिया, कही दिल की बातें, ब्रेक के दौरान किए छोटे-छोटे काम…

मॉडल टर्न्ड एक्टर डिनो मोरिया इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी एक्टिंग सराही जा रही है। 45 वर्षीय डिनो ने साल 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। डिनो ने साल 2010 में एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया था। डिनो ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात करते हुए करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं। डिनो ने बताया कि मैंने फिल्मों से इसलिए ब्रेक लिया था क्योंकि करियर में मुझे मनचाहे रोल नहीं मिल रहे थे। मैंने ब्रेक लेकर दिल्ली के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया। इससे पहले 15 फिल्मों में एक्टिंग करने के बावजूद मैं कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गया था।

काम मांगने को खटखटाने पड़े निर्माता-निर्देशकों के दरवाजे

वर्ष 2013 से मैंने निर्माताओं और निर्देशकों से संपर्क करके खुद को फिर से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ भी सही नहीं हुआ। मैं पीछे हट गया और सही मौके का इंतजार करने लगा। मैं निर्माता-निर्देशकों का दरवाजा खटखटा रहा था और उनसे कहता था कि मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन वास्तव में कुछ भी मेरे हाथ में नहीं आया। मैं छोटे-छोटे काम करके खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। वर्ष 2017 में मेंटलहुड, उसके बाद होस्टेजेस और तांडव ने द एम्पायर के लिए हौसला दिया।

बिपाशा और लारा से रहा है डिनो का अफेयर

'द एम्पायर' एलेक्स रदरफोर्ड द्वारा लिखी गई किताबों की पहली हिस्टॉरिकल सीरीज पर आधारित है। इसमें डिनो ने मोहम्मद शायबानी खान की और कुणाल कपूर ने बाबर की भूमिका निभाई है। यह शो निखिल आडवाणी द्वारा बनाया गया है और मिताक्षरा कुमार द्वारा निर्देशित है। आपको बता दें कि डिनो का जन्म बैंगलोर में हुआ था। उनके पिता इटैलियन और मां भारतीय हैं। वे तीन भाई हैं। वे पहली बार तब नोटिस किए गए जब वे एक फैशन कंपनी के लिए मॉडलिंग कर रहे थे। वे रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ 2010 के प्रतियोगी भी रहे हैं। फिल्म ‘राज’ में उनकी को-स्टार रहीं बिपाशा बसु और लारा दत्ता से अफेयर रहा।