2 News : दिलजीत ने एडवाइजरी जारी होने पर दिया ऐसा जवाब, इस दिन रिलीज होगी फरहान की मूवी ‘120 बहादुर’

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिलजीत पूरे देश के बड़े-बड़े शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लोग दिलजीत पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि उनके कॉन्सर्ट में बाधाएं भी आ रही हैं। इसके चलते दिलजीत को कई नोटिस और एडवाइजरी मिल चुकी हैं। दिलजीत पर आरोप लगे हैं कि वे कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स से संबंधित गाने गाते हैं। इस कारण वे जिस शहर में भी कॉन्सर्ट के लिए जाते हैं, उससे पहले एडवाइजरी जारी कर दी जाती है कि इस तरीके के शब्द और गानों का इस्तेमाल नहीं करना।

अब दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में उनके खिलाफ जारी एडवाइजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जब दिलजीत मुंबई में कॉन्सर्ट कर रहे थे, उस दौरान दिलजीत ने इसको लेकर रिएक्शन शेयर की। दिलजीत ने कॉन्सर्ट शुरू करने से पहले कहा कि मैंने कल अपनी टीम से पूछा कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे खिलाफ तो उन्होंने कहा सब ठीक है।

आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ एडवाइजरी जारी हो गई है। लेकिन आप चिंता न करें सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप यहां जितना मजा करने आए हैं, मैं आपको उससे डबल मजा दूंगा। इसके बाद दिलजीत ने अमृत मंथन का भी उदाहरण दिया। दिलजीत ने कहा, “आज सुबह मेरे मन में एक बड़ा अच्छा ख्याल आया कि जब समुद्र मंथन हुआ तो उसमें से जो अमृत निकला वो देवताओं ने पिया, लेकिन जो विष था वो शिवजी ने पिया था।

शिवजी भी वो जहर अपने अंदर लेकर नहीं गए उन्होंने उसे अपने कंठ तक रखा, इसलिए उनको नीलकंठ कहते हैं। तो इससे मुझे यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आपके ऊपर चाहे कितना भी जहर फेकें, आप कभी भी उसको अपने अंदर लेकर मत जाओ। आप अपने काम में कमी नहीं आने दो, चाहे लोग आपको कितना भी रोकें, टोके, लेकिन आप अपने आपको अंदर से परेशान न होने दें। एंजॉय करें और मजा करें, क्योंकि आज मैं झुकेगा नहीं…”

फरहान अख्तर ‘120 बहादुर’ फिल्म में करेंगे आर्मी अफसर का रोल

'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्म में एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले फिल्ममेकर फरहान अख्तर वापसी करने को तैयार हैं। उनकी पिछली फिल्म साल 2021 में आई 'तूफान' थी। फरहान अब एक आर्मी अफसर के रोल में दिखेंगे। इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म '120 बहादुर' लेकर आ रही है।

फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी मेजर शैतान सिंह भाटी PVC और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि है। साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप में बनी '120 बहादुर' प्रसिद्ध रिजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है, जहां बहादुरी और बलिदान ने इतिहास रचा। फिल्म की इमोशनल कहानी और शानदार विजुअल्स दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। फरहान की परफॉर्मेंस मेजर की बहादुरी और लीडरशिप को दिखाती है। फरहान ने कैप्शन में लिखा, “1962 से अब तक 62 साल हो गए हैं…

आज हम रिजांग ला के नायकों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। 120 बहादुर मेजर शैतान सिंह और उनके बहादुर लोगों की वीरता और अदम्य भावना के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जो दुर्गम बाधाओं के बावजूद डटे रहे। उनकी कहानी समय-समय पर गूंजती रहती है, हमें आजादी की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है, साथ ही अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे राष्ट्र की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी का प्रदर्शन किया।”