मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। खास तौर से उनकी आवाज में एक अलग ही कशिश है। हालांकि फिलहाल दिलजीत का नाम एक विवाद में फंस गया है। ऐसे में दिलजीत की मैनेजर सोनाली सिंह ने सफाई देकर उनका बचाव किया है। सोनाली ने न्यूज 18 के साथ बातचीत के अलावा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दिलजीत पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इन्हें खारिज कर दिया।
सोनाली ने लिखा, “न तो रजत रॉकी बट्टा और न ही मनप्रीत तूर से कभी संपर्क किया गया था और न ही वे टूर में शामिल थे। उन्होंने झूठी कहानियां बनाकर सभी को गुमराह किया है। रजत और मनप्रीत किसी भी तरह से दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा नहीं थे। इस टूर के आधिकारिक कोरियोग्राफर वैंकूवर के बलविंदर सिंह, प्रीत चहल, दिव्या और पार्थ थे। अनुरोध है जो इस टूर में शामिल नहीं थे वे लोग गलत सूचना न फैलाएं।” लॉस एंजिल्स के कोरियोग्राफर और डांस इंस्टीट्यूट के मालिक रजत और मनप्रीत ही थे, जिन्होंने दिलजीत के खिलाफ भुगतान न करने का दावा किया था।
उल्लेखनीय है कि रजत ने इंस्टाग्राम पर लंबे-चौड़े नोट में लिखा था कि दिलजीत ने अपने टूर में आए देसी डांसर को फीस का भुगतान नहीं किया। उन्होंने पोस्ट में देसी डांसरों को कम आंकने पर भी निराशा जताई। बता दें कि कुछ दिन पहले दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उनका दिल-लूमिनाटी टूर बेहद शानदार रहा। हिस्ट्री लिखी जा चुकी है। बीसी प्लेस स्टेडियम पूरा भर गया, सारी टिकट बिक गईं।
दिलजीत कनाडा के वैंकूवर में बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर हैं। दिलजीत इन दिनों पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले वे ‘क्रू’ और ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आए थे। दिलजीत अब ‘नो एंट्री 2’ में कॉमेडी करते दिखेंगे।
पंकज त्रिपाठी ने कहा, मैं बॉक्स ऑफिस का गणित जानता हूं...एक्टर पंकज त्रिपाठी एक्टिंग के जरिए किरदार में नई जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं। पंकज इन दिनों ‘मिर्जापुर सीजन 3’ वेब सीरीज के लिए लाइमलाइट में हैं। वे जल्द ही ‘स्त्री 2’ मूवी में नजर आने वाले हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी। पंकज ने हाल ही न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस असफलताओं के बारे में जवाब दिया। पंकज ने कहा कि अगर मुझे पता है कि मैंने शूटिंग के दौरान अपना 100 प्रतिशत दिया है और अपने काम के प्रति सच्चा रहा हूं, तो मुझे इसके बारे में बुरा क्यों महसूस करना चाहिए? मैं बॉक्स ऑफिस के बिजनेस को समझता हूं।
जितनी भी मैंने आज तक फिल्में की हैं, वो चली हैं तो मैंने पैसे वापस नहीं किए, लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं तो मैंने हमेशा प्रोड्यूसर्स के पैसे वापस किए हैं। मैं गणित जानता हूं। पंकज ने पिछले 3 सालों में एक के बाद एक कई वेब सीरीज और 14 फिल्में की हैं। पंकज ने कहा कि अब वो अपने काम को कम करने वाले हैं।
उन्हें लगता है कि 'ओवर ईटिंग' कर रहे हैं और इसलिए वो ब्रेक ले-लेकर लिमिटेड काम करना चाहते हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा था कि मैं सीधी-सादी सिंपल लाइफ जीना पसंद करता हूं। मैं एक मिडिल क्लास आदमी हूं और सिंपल तरीके से जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं।