
देशभक्ति की भावना से सराबोर बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को इस फिल्म के तीसरे शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकादमी में हुई, जहां अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी पहली बार टीम में शामिल हुए। ये दोनों अभिनेता इस फिल्म में भारतीय सैनिकों की भूमिका निभा रहे हैं और सनी देओल व वरुण धवन जैसे दमदार सितारों के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।
तीसरे शेड्यूल की खास तस्वीर आई सामनेफिल्म के निर्माताओं ने शूटिंग लोकेशन से एक तस्वीर जारी की है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को सनी देओल और वरुण धवन के साथ बैठा देखा जा सकता है। इस फोटो में निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, निर्देशक अनुराग सिंह, सह-निर्माता शिव चनाना और बिनॉय गांधी भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की टीम के प्रमुख सदस्य हैं।
देशभक्ति से भरपूर होगी कहानी1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता निर्देशित ‘बॉर्डर’ ने भारतीय सिनेमा में देशभक्ति की भावना को नए सिरे से परिभाषित किया था। अब उसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ भी उसी जज्बे और जुनून को लेकर दर्शकों के सामने आने की तैयारी में है। इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह ने संभाली है, जो इससे पहले 'Kesari' जैसी युद्ध फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में भारतीय सैनिकों की वीरता, त्याग और बलिदान की कहानी को फिर से पर्दे पर उतारने की कोशिश की जा रही है।
दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की जोड़ी फिर साथखबरों के मुताबिक, इस फिल्म में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय जोड़ी दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यह उनकी चौथी फिल्म होगी, जिसमें दोनों स्क्रीन साझा करेंगे। पंजाबी दर्शकों के बीच इस जोड़ी की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए, यह कास्टिंग फिल्म की अपील को और भी बढ़ा सकती है।
रिलीज की तैयारी और अपेक्षाफिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग अगस्त के मध्य तक पूरी कर ली जाएगी। इसे 23 जनवरी 2026 को, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज करने की योजना है। मेकर्स का मानना है कि इस मौके पर फिल्म ज्यादा प्रभावशाली और प्रेरणादायक साबित होगी। इससे पहले की ‘बॉर्डर’ फिल्म जहां 1971 के भारत-पाक युद्ध के लोंगेवाला युद्ध पर आधारित थी, वहीं सीक्वल में भी उसी वीरगाथा को एक नए दृष्टिकोण से दिखाने की योजना है।
दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सनी देओल और वरुण धवन जैसे कलाकारों के साथ ‘बॉर्डर 2’ न केवल एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म बन रही है, बल्कि यह एक बार फिर भारतीय सैनिकों की गौरवगाथा को भव्य रूप में दर्शाने की ओर बढ़ रही है। फिल्म का विषय, समय और कास्टिंग—all मिलकर इसे 2026 की एक प्रमुख देशभक्ति फिल्म बनाने की ओर संकेत कर रहे हैं।