धुरंधर के आगे फिसली 'तू मेरा मैं तेरा...', कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर कसा तंज, मच गई हलचल

कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर यह रोमांटिक कॉमेडी धुरंधर के सामने फीकी पड़ गई। फिल्म को पुराने गानों की रीमिक्स और कहानी की वजह से सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है।

कार्तिक ने धुरंधर पर किया इशारा

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बीच, कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देकर चर्चा का माहौल बना दिया। उन्होंने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्क्रीनप्ले राइटर सौरभ भारत का एक शाउटआउट शेयर किया।

इस पोस्ट में तू मेरा को लेकर एक पॉजिटिव रिव्यू था, जिसमें लिखा गया था: यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हाइपरमस्कुलिनिटी और टेस्टोस्टेरोन से भरी एक्शन फिल्मों के बीच, कोई हल्की-फुल्की प्रोग्रेसिव फिल्म भी बना रहा है। बधाई हो। यह सिनेमा की ऐसी जॉनर है जो मनोरंजन करती है और समाज में गहरी छाप छोड़ती है।

कार्तिक ने इस पोस्ट को रेड हार्ट के साथ रीशेयर किया। इस कदम को देखकर फैंस का मानना है कि एक्टर धुरंधर की बड़ी सफलता की ओर इशारा कर रहे हैं।

तू मेरी मैं तेरा... का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर की सफलता ने तू मेरी मैं तेरा जैसी नई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। चार दिन में तू मेरी मैं तेरा... ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 23.5 करोड़ रुपये ही कमाए। वहीं, बीते दिन का कलेक्शन मात्र 5 करोड़ रुपये रहा। इसके विपरीत धुरंधर ने पिछले दिन 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

बीते 24 दिनों में धुरंधर का वैश्विक कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इसका असर नई फिल्मों पर साफ दिख रहा है और फैंस सोशल मीडिया पर इसकी तुलना करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं।