साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा रही है। रिलीज़ के शुरुआती दिनों में ही यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतकर 150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि जहां मेकर्स इस शानदार रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं, वहीं उनकी चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म की पाइरेटेड कॉपी इंटरनेट पर तेजी से फैल चुकी है और बड़ी संख्या में लोग इसे मुफ्त में देख रहे हैं।
रिलीज़ के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन उपलब्धरणवीर सिंह की इस एक्शन-पैक्ड फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में उतारा गया था। लेकिन रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद ‘धुरंधर’ को कई अवैध वेबसाइटों ने लीक कर दिया। बताया जा रहा है कि फिल्म को लोग 240p से लेकर 1080p फुल एचडी तक की क्वालिटी में डाउनलोड कर रहे हैं। फ़िल्मी जिला, मूवीरुल्ज़, तमिल रॉकर्स और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म धड़ल्ले से शेयर हो रही है। इसका सीधा असर थिएटर कलेक्शन पर पड़ना शुरू हो गया है।
पायरेसी के खिलाफ कदम फिर भी समस्या जस की तसडिजिटल पायरेसी को रोकने के लिए सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है, लेकिन बदमाश वेबसाइटों के खिलाफ ये प्रयास अक्सर नाकाम रहते हैं। निर्माता लंबे समय से इस समस्या से लड़ रहे हैं, पर हर हफ्ते नई पायरेसी साइटें उभर आती हैं। फिल्म दर्शक भी इस स्थिति से नाराज़ हैं—क्योंकि वे नहीं चाहते कि पायरेसी के कारण फिल्मों की कमाई प्रभावित हो। यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में रिलीज़ हुई ‘तेरे इश्क में’, ‘दे दे प्यार दे 2’ समेत कई फिल्मों का प्रिंट भी इसी तरह ऑनलाइन आ चुका है।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस सफरआदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ को देशभर की लगभग 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़, और चौथे दिन 23.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 25.50 करोड़ रहा, जिसके साथ इसका नेट इंडिया कलेक्शन बढ़कर 152.75 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
कहानी और स्टारकास्टफिल्म की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ अजय सान्याल (आर. माधवन) के मिशन पर आधारित है, जो पाकिस्तान में चल रहे एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की जिम्मेदारी संभालते हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों ने दमदार भूमिकाएँ निभाई हैं। ‘धुरंधर’ की शूटिंग थाईलैंड, मुंबई, पंजाब और लद्दाख में जुलाई 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच पूरी हुई। लगभग 214 मिनट की अवधि के साथ यह भारत की सबसे लंबी थिएटर-रिलीज़ फिल्मों में से एक है।