रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने लगातार अच्छा कलेक्शन किया और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। अब फिल्म सातवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 46वें दिन यानी सातवें मंडे को इस फिल्म ने कितनी कमाई की।
‘धुरंधर’ ने 46वें दिन कितनी कमाई की?आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 46 दिन बाद भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है। रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की एक्टिंग का जादू जारी है। सातवें वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन सातवें मंडे यानी 46वें दिन इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई।
46वें दिन कमाई: 1.40 करोड़ रुपये
भारत में कुल नेट कमाई: 826.50 करोड़ रुपये
फिल्म अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है, लेकिन पिछले हफ्तों की तुलना में 46वें दिन इसका प्रदर्शन थोड़ा धीमा पड़ा।
क्या ‘धुरंधर’ बन पाएगी 850 करोड़ की फिल्म?बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता पाती रही ‘धुरंधर’ अब 850 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की राह पर है। 46 दिनों में फिल्म ने 826 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, लेकिन अब इसके लिए कम से कम 20 करोड़ रुपये और जोड़ने होंगे।
हालांकि, अब फिल्म के लिए यह आसान नहीं है क्योंकि अब रोजाना कलेक्शन 3 करोड़ रुपये से भी कम रह गया है। साथ ही, 23 जनवरी से सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने वाली है, जिसके बाद ‘धुरंधर’ के शोज कम होंगे और इसके कलेक्शन पर असर पड़ने की संभावना है।
इसलिए अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं।