‘धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं’ — रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म देखकर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, दिया दिल से रिएक्शन

आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर इन दिनों हर तरफ चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक, फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म को देखने वाला हर दर्शक इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा। आम ऑडियंस हो या फिल्म समीक्षक, हर वर्ग से फिल्म को सराहना मिल रही है। अब इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने धुरंधर देखने के बाद अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर की हैं।

प्रीति जिंटा हाल ही में फिल्म देखने थिएटर पहुंचीं और अनुभव इतना गहरा रहा कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खास बात यह रही कि निर्देशक आदित्य धर ने खुद प्रीति के पोस्ट पर कमेंट कर उनका आभार जताया।

थिएटर में अकेले बैठकर देखी फिल्म, तीन घंटे कैसे बीत गए पता ही नहीं चला

प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह दिन उनके लिए बेहद खास था। उन्होंने लंबे समय बाद किसी फिल्म को थिएटर में अकेले बैठकर देखा और वह भी हाउसफुल शो में। उनके मुताबिक, साढ़े तीन घंटे कब गुजर गए, इसका उन्हें एहसास तक नहीं हुआ।

उन्होंने फिल्म के अनुभव को एक रोमांचक रोलरकोस्टर राइड बताया और कहा कि काफी समय बाद उन्हें बड़े पर्दे पर इतनी दमदार और प्रभावशाली फिल्म देखने का मौका मिला। प्रीति ने लिखा कि धुरंधर एक कच्ची, सच्ची और दिल से बनाई गई फिल्म है, जो दर्शक को पूरी तरह अपने साथ बांध लेती है। इतना ही नहीं, फिल्म खत्म होते ही इसे दोबारा देखने की इच्छा भी मन में जाग गई।

‘ये फिल्म नहीं, देशभक्तों के नाम लिखा गया एक प्रेम पत्र है’

अपने पोस्ट में प्रीति जिंटा ने फिल्म के हर किरदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और बाल कलाकार सारा अर्जुन के अभिनय को शानदार बताया। साथ ही फिल्म के संगीत को भी उन्होंने बेहतरीन करार दिया।

प्रीति ने लिखा कि धुरंधर महज एक फिल्म नहीं है, बल्कि उन सभी देशभक्तों के नाम लिखा गया एक भावनात्मक प्रेम पत्र है, जो देश की रक्षा के लिए हर खतरे का सामना करते हैं। उनके मुताबिक, निर्देशक आदित्य धर ने इस फिल्म को पूरे दिल और ईमानदारी से बनाया है, और ऐसी फिल्म को बड़े पर्दे पर ही देखा जाना चाहिए।

प्रीति के शब्दों पर आदित्य धर का दिल से जवाब


प्रीति जिंटा की इस भावुक पोस्ट पर फिल्म के निर्देशक आदित्य धर भी खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि प्रीति के शब्द उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। आदित्य धर ने कहा कि जब विश्वास और जुनून से बनाई गई कोई फिल्म ऐसे व्यक्ति तक पहुंचती है, जो सिनेमा को गहराई से समझता और महसूस करता है, तो यह बेहद खास होता है।

उन्होंने यह भी लिखा कि धुरंधर उन अनगिनत गुमनाम पुरुषों और महिलाओं की कहानी है, जिन्हें प्रीति ने इतनी खूबसूरती से सराहा। अंत में उन्होंने आभार जताते हुए लिखा — “शब्दों से परे आभारी हूं। जय हिंद।”