धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, बॉबी देओल ने पिता को एंबुलेंस से घर पहुंचाया

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके चाहने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। बुधवार, 12 नवंबर 2025 की सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिवार ने फैसला किया है कि अब उन्हें घर पर ही इलाज मिलेगा, जिसके तहत उन्हें पूरी तरह से बंद एम्बुलेंस में घर लाया गया। डिस्चार्ज होने से पहले उनके बेटे बॉबी देओल अस्पताल पहुंचे और पिता की हालत का जायजा लिया। फिलहाल, ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब घर पर हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार देखा जा रहा है।

बुधवार की सुबह बॉबी देओल भी अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आए। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल पहुंच रहे थे। अब वह पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं।

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार, बॉबी देओल ने घर तक पहुंचाया

धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलते ही परिवार ने उन्हें घर पर लाने का निर्णय लिया। उनके स्वास्थ्य को लेकर फैंस लगातार दुआएं मांग रहे थे। बीती मंगलवार को धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी भी अस्पताल पहुंचीं। साथ ही, सनी देओल के दोनों बच्चे और बॉबी देओल अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में मौजूद थे, जिससे अभिनेता के परिवार ने उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का पूरा इंतजाम किया।