पिता को याद कर अजय देवगन हुए भावुक, तो इस सुपरस्टार की भावनाएं भी आईं बाहर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन कोरियाग्राफर और निर्देशक वीरू देवगन की 25 जून को बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर अजय देवगन ने पिता को याद करते हुए एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की। साथ ही अजय ने काफी भावुक होते हुए लिखा कि मुझे हर दिन आपकी याद आती है। हैप्पी बर्थडे पापा। आपके जाने के बाद से जिंदगी पहली जैसी नहीं रही। अजय की इस पोस्ट पर गुजरे जमाने के सुपरस्टार ‘ही मैन’ धर्मेंद्र भी काफी इमोशनल हो गए।

ट्वीट का जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने अजय को अपना बेटा बताया और प्यार से वीरू के बारे में बात की। उन्होंने लिखा कि अजय, लव यू मेरे बेटे। खुश रहो, स्वस्थ और मजबूत रहो। तुम्हारे पापा, मेरे सबसे स्नेही साथी थे। उन्हें हमेशा बड़े प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा, हाथ जोड़कर ध्यान रखना।

धर्मेंद्र की प्रतिक्रिया से अभिभूत होकर अजय ने लिखा…

वहीं धर्मेंद्र की इस प्रतिक्रिया से अभिभूत हुए अजय ने लिखा कि आपके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया धरमजी। पापा और मैं दोनों ही आपसे बेहद प्यार करते आए हैं। आपको बहुत सम्मान। आपको बता दें कि अजय अपने पिता को बॉलीवुड का असली सिंघम मानते हैं। अजय ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब पिताजी मुंबई आए थे तो खाली हाथ थे। उन्होंने बहुत संघर्ष किया। उनका निधन 85 साल की उम्र में 27 मई 2019 को हो गया था।


इन सुपरहिट फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर थे वीरू देवगन

वीरू देवगन ने रोटी कपड़ा और मकान फिल्म से डेब्यू किया था। वे बॉलीवुड के सबसे पुराने एक्शन डायरेक्टर्स और स्टंटमैन में से एक थे। वीरू ने 'सत्ते पे सत्ता', 'स्वर्ग से सुंदर', 'दस नंबरी', 'मिस्टर नटवरलाल', 'क्रांति', 'राम तेरी गंगा मैली', 'आखिरी रास्ता', 'मिस्टर इंडिया', 'फूल और कांटे', 'इश्क' जैसी 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में अपना योगदान दिया था। वर्ष 1999 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर 'हिंदुस्तान की कसम' बनाई थी।