2 News : ‘जमाल कुडु’ के इस स्टेप पर सलमान के साथ थिरके धर्मेंद्र, ‘एनिमल’ का यह सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए सनी

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। इसमें रणबीर के साथ बॉबी देओल ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। बॉबी ने विलेन का किरदार निभाकर भी लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में बॉबी का एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडु’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गाने के दौरान बॉबी का सिर पर ग्लास रखकर डांस करने वाले स्टेप का कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिला।

लोग शादी-ब्याह और अन्य दूसरे फंक्शन में इसी अंदाज में थिरकते नजर आए। अब यह सुरूर बिग बॉस 17 के मंच पर भी फिल्म स्टार्स के सिर चढ़ गया। शो में सलमान खान, बॉबी के पिता धर्मेंद्र, अरबाज खान और सोहेल खान इस गाने पर झूमे। यह एपिसोड कलर्स टीवी पर आज रविवार (31 दिसंबर) की रात टेलीकास्ट होगा। ‘वीकेंड का वार’ में सलमान के साथ सिंगर मीका सिंह व दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी होस्ट करते हुए नजर आएंगे।

इस दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी अपने ग्रुप के साथ सभी को हंसाएंगे। इसके प्रोमो में दिखाया गया है कि कृष्णा ने सभी से बॉबी के ग्लास बैलेंसिंग डांस स्टेप को करने के लिए कहा। गाना बजता है और स्टेज पर मौजूद सभी लोग सिर पर ग्लास का संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए डांस करते हैं। सलमान सिर से ग्लास गिराकर उसे हाथ से पकड़ लेते हैं। धर्मेंद्र भी हाथ में ग्लास लिए हुए डांस कर रहे हैं। इस दौरान कृष्णा कहते हैं, “पंजाबियों को खाली ग्लास कौन देता है।”

सनी देओल ने ‘एनिमल’ फिल्म को लेकर दी यह रिएक्शन

क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल ‘एनिमल’ का क्लाइमेक्स सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और चलती फिल्म के बीच से उठकर ही सिनेमाघर से बाहर निकल आए थे। इस बात का खुलासा खुद सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। सनी ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘एनिमल’ एक बेहतरीन फिल्म है। यह एक अच्छी फिल्म है।

लोग इसे पसंद कर रहे हैं मगर मैं फिल्म के बारे में कुछ-न-कुछ रिएक्शन दूंगा। फिर चाहे वह मेरी फिल्म ही क्यों ना हो, मैं ऐसा हूं और इसे नहीं बदलूंगा। जब मैं बॉबी को मरते देख रहा था, तो मैं बस सीट से उठ गया और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। मैं बस बाहर जाना चाहता था और कुछ करना चाहता था। मैं इस साल बॉबी की सक्सेस से खुश हूं।

सनी ने बॉबी के कमबैक का क्रेडिट फिल्ममेकर प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ को दिया। सनी ने कहा कि काफी समय बीत चुका था, उसे ‘आश्रम’ से सफलता मिली। यह सीरीज जमीनी स्तर तक पहुंची, यह देश में देखी जाने वाली सीरीज बनी। हालांकि मैंने बॉबी की यह सीरीज नहीं देखी।