युजवेंद्र संग तलाक के बाद अब 'खतरों के खिलाड़ी' बनेंगी धनश्री वर्मा, रोहित शेट्टी के शो के लिए मिला ऑफर!

कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा, हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के चलते सुर्खियों में रही हैं। अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं, इस बार एक पॉपुलर रियलिटी शो को लेकर। रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने इस ऑफर में दिलचस्पी भी दिखाई है।

रोहित शेट्टी के शो में करेंगी एंट्री?

IWM Buzz की रिपोर्ट के अनुसार, धनश्री से रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के लिए बातचीत चल रही है और संभावना है कि वह सीजन 15 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन सकती हैं। हालांकि, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर वह इस शो का हिस्सा बनती हैं तो ‘झलक दिखला जा 11’ के बाद यह उनका दूसरा बड़ा रियलिटी शो होगा।

इंस्टाग्राम पर सेल्फ-लव का संदेश

इस बीच, धनश्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर ‘सेल्फ लव’ को प्रमोट किया। बिना मेकअप लुक और सिंपल व्हाइट टैंक टॉप में उनकी ग्लोइंग स्किन ने फैन्स का ध्यान खींचा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रुकना और घूरना ठीक है,” जो उनके आत्मविश्वास और खुद से प्यार को दर्शाता है।

एलिमनी को लेकर ट्रोल हुईं धनश्री वर्मा

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। इस बार वजह बनी एलिमनी को लेकर उठे सवाल। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली, जिस पर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। धनश्री की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ यूजर्स तंज कसते हुए कमेंट करते हैं, जैसे – अमाउंट क्रेडिट हो गई? या गैरो के पैसे से वीडियो शूट कराते देखा।

2020 में शादी, 2024 में अलग राहें

धनश्री और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन 18 महीने से दोनों अलग रह रहे थे। आखिरकार, 20 मार्च 2024 को इस कपल का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने ANI से पुष्टि करते हुए कहा, अदालत ने तलाक की डिक्री दे दी है, और दोनों अब कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं हैं। धनश्री वर्मा ने अब तक एलिमनी और ट्रोलिंग पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिव प्रेज़ेंस बनाए हुए हैं और सेल्फ-लव व नई शुरुआतों को लेकर लगातार पोस्ट करती रहती हैं।