2 News : युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा इन रियलिटी शो में आ सकती हैं नजर, इसलिए ट्रॉल हुईं कोरियोग्राफर

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया था। तब से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धनश्री की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देख टीवी के कई रियलिटी शोज के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है। धनश्री की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंडिया फोरम की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो धनश्री को सुपरस्टार सलमान खान के अपकमिंग शो ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के मेकर्स ने अप्रोच किया है।

अगर धनश्री की एंट्री ‘बिग बॉस’ में होती है तो वाकई में लोगों का खूब एंटरटेनमेंट होगा। इसी के साथ धनश्री का नाम दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए भी सामने आ रहा है। इस शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके अलावा अपूर्वा मखीजा के लिए कहा जा रहा है कि उनका नाम भी जल्द ही दोनों में से किसी भी शो के लिए फाइनल हो सकता है।

अपूर्वा ने पिछले दिनों समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं। अपूर्वा ने कुछ समय पहले ही रिलीज हुई इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू किया था। धनश्री से तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों ने पिछले दिनों दुबई में एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का मजा लिया था।

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुद की तस्वीरें तो…

इस बीच धनश्री ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन पर यूजर्स ने उन्हें ट्रॉल करते हुए भद्दे कमेंट्स किए हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि तलाक के बाद चहल ने धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपए दिए हैं। अब लोग धनश्री पर इसी बात के लिए निशाना साध रहे हैं। धनश्री ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें धनश्री ने व्हाइट रंग का टैंक टॉप पहना है। धनश्री ने नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया है। धनश्री ने कैप्शन में लिखा, “रुककर देखना ठीक है।”

धनश्री ने अलग-अलग एंगल से सेल्फी वाली इमेज साझा की हैं। अब कुछ फैंस तो ऐसे हैं जिन्हें धनश्री का यह अंदाज पसंद आया लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें घेरने के लिए तैयार बैठे थे। धनश्री से नाराज यूजर्स ने पोस्ट करके लिखा भाई को धोखा क्यों दिया। एक ने लिखा, “पहली भारतीय महिला बनी पांच करोड़ कमाने वालीं।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, “एलिमनी के 4.75 करोड़ कहां है?” तीसरे ने कमेंट किया, “बी योर ओन शुगर डैडी।” ये कैप्शन युजवेंद्र की एक टी-शर्ट पर लिखा था जो जमकर वायरल हुआ था।