‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल में 'गोपी बहू' का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन खुशियों से भर गया है। देवोलीना ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने यह गुडन्यूज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ शेयर की है। आज गुरुवार (19 दिसंबर) को शेयर की गई पोस्ट में बताया गया है कि देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे को जन्म दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “18 दिसंबर को हमारे खुशियों के बंडल, हमारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं।”
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है...18/12/2024 (एसआईसी)।” यह खबर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स देवोलीना को बधाई दे रहे हैं। देवोलीना ने दिसंबर 2022 में शाहनवाज शेख के साथ शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। शानवाज, देवोलीना के फिटनेस ट्रेनर थे।
लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद वे विवाह बंधन में बंधे। उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि अलग-अलग धर्म होने की वजह से उन्हें काफी ट्रॉल किया गया था। बता दें देवोलीना ने साल 2011 में टीवी सीरियल 'सवारे सबके सपने प्रीतो' से अपने करिअर की शुरुआत की थी।
‘छठी मैया’ सीरियल साइन करने के बाद प्रेग्नेंट हुई थीं देवोलीना भट्टाचार्जीदेवोलीना ने 15 अगस्त को पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। हालांकि फैंस इससे पहले ही लंबे समय से उनकी प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा रहे थे। तब देवोलीना ने साफ कर दिया था कि वो खुद ही प्रेग्नेंसी की खबर देंगी। जून में देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर प्रेग्नेंसी की अटकलों को बंद कर दिया था। उन्होंने लिखा था, “बहुत से लोग मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से मुझे मैसेज कर रहे हैं, इसके बारे में खबरें बना रहे हैं।
मुझे यकीन है कि जब भी मेरा मन आप सभी के साथ ऐसी खबरें शेयर करने का होगा, तो मैं खुद ऐसा करूंगी। फिलहाल कृपया ऐसा न करें। मुझे परेशान मत करो।” देवोलीना को आखिरी बार ‘छठी मैया’ सीरियल में देखा गया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि शो को साइन करने के बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थी, ऐसे में उनका बच्चा माता रानी का आशीर्वाद है।