अंकिता लोखंडे के जन्मदिन पर सासू मां ने लिखा इमोशनल नोट, सुशांत की बहन श्वेता ने ऐसा किया विश

मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज गुरुवार (19 दिसंबर) को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अंकिता को फैमिली, फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अंकिता की सासू मां रंजना जैन ने भी उन पर खूब प्यार बरसाया है और खास पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया है। अंकिता ने इस मैसेज की झलक अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। अंकिता ने सास के साथ अपने खास पलों का एक कोलाज दिखाया है। साथ ही उनके मैसेज की इमेज भी साझा की है।

नोट में लिखा है, “मेरी प्यारी बहू को...आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए, जितनी खुशियां आप इस परिवार के लिए लेकर आई हैं। एक ऐसी बहू के लिए, जो बेटी जैसी लगती है, भगवान से प्रार्थना है कि आपका जन्मदिन दुनिया के सारे प्यार से भरा हो। मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है। हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम्हारी मम्मा।”

बता दें रंजना भी काफी पॉपुलर हैं। अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया था। तब रंजना ने बहू को लेकर नाराजगी दिखाई थी। हालांकि अंकिता के शो से बाहर आने के बाद वह अक्सर बहू पर खूब प्यार लुटाती दिखती हैं।

अंकिता और सुशांत ने कई सालों तक एक-दूसरे को किया था डेट

अंकिता ने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें विक्की के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। अंकिता ने अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीरें पोस्ट की हैं। साथ ही वीडियो में अंकिता पति के साथ पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर अंकिता ने लिखा, “प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ बर्थडे बस अभी शुरू हुआ है।”

अंकिता की इस पोस्ट पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है। श्वेता ने लिखा, “मेरी प्रिय को जन्मदिन की बहुत बधाई। हमेशा खुश और स्वस्थ रहो। भाई का प्यार और दुआएं हमेशा आपके साथ हैं।” इस कमेंट के साथ श्वेता ने दिल वाली इमोजी बनाई है।

उल्लेखनीय है कि अंकिता और सुशांत की मुलाकात जी टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। इस दौरान अंकिता, सुशांत के परिवार के भी काफी क्लोज आ गई थीं। करीब 7 साल की डेटिंग के बाद वे अलग हो गए थे। सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था।