OTT पर आ गई ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’, जानें- कहां देखें यह वेब सीरीज

शेफाली शाह अपनी मशहूर सीरीज दिल्ली क्राइम की तीसरी कड़ी में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में कमबैक कर रही हैं। पहले दो सीजन दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के बीच जबरदस्त हिट रहे थे और अब तीसरे सीजन से भी इसी तरह की उम्मीद की जा रही है। सीरीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। आइए जानते हैं कि दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन ओटीटी पर कब और कहां उपलब्ध होगा।

‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ ओटीटी पर कब और कहां देखें?

रिची मेहता द्वारा क्रिएट की गई इस नई कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की एंट्री ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। मच अवेटेड वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीज़न 3 की स्ट्रीमिंग गुरुवार, 13 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। नेटफ्लिक्स ने इसे लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था:

एक ऐसा अपराध जो हर सीमा पार कर जाता है, एक ऐसा अपराधी जो हर रेखा पार कर जाता है। मैडम सर और उनकी टीम बड़ी दीदी से मुकाबला करती हैं। दिल्ली क्राइम सीज़न 3 देखें, 13 नवंबर को, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर।

दिल्ली क्राइम सीज़न 3 की कहानी

सीजन 3 की कहानी मानव तस्करी के एक जटिल नेटवर्क पर केंद्रित है, जिसमें युवतियां और बच्चे शामिल हैं। इस मामले की तहकीकात का नेतृत्व डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) कर रही हैं। जैसे-जैसे उनकी जांच गहरी होती है, सभी सुराग शहरों में चर्चित एक नाम की ओर इशारा करते हैं: बड़ी दीदी (हुमा कुरैशी)।

निर्दयी और हमेशा एक कदम आगे रहने वाली बड़ी दीदी, अपने आपराधिक साम्राज्य की महारानी है। वर्तिका और उनकी टीम हर संभव कोशिश करती हैं कि इस नेटवर्क को धराशायी किया जा सके।

स्टार कास्ट और क्रू

इस सीरीज का निर्देशन रिची मेहता ने किया है और कहानी मयंक तिवारी, तनुज चोपड़ा, अनु सिंह चौधरी, शुभ्रा स्वरूप, अपूर्व बख्शी और माइकल होगन ने लिखी है।

वापसी करने वाले कलाकारों में:


शेफाली शाह

रसिका दुगल

राजेश तैलंग

नए किरदारों और एनर्जी के साथ जुड़े कलाकार:


हुमा कुरैशी

सयानी गुप्ता

मीता वशिष्ठ

अंशुमान पुष्कर

केली दोरजी