दीपिका ने NCB को बताई कोड लैंग्वेज, कहा - हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम सामने आया है। दीपिका पादुकोण की एनसीबी के साथ हुई बातचीत को लेकर कई खुलासे हुए हैं। पिछले कई दिनों से दीपिका की ड्रग्स चैट के सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है। एनसीबी को भी इसी सवाल का जवाब चाहिए। क्योंकि एनसीबी इस जवाब के आधार पर ही दीपिका को घेर सकती थी। शनिवार को जब दीपिका एनसीबी के दफ्तर में हाज़िर हुई तो एनसीबी ने ठीक उसी लहजे में दीपिका से ये सवाल पूछ लिया। जो उन्होंने 2017 के ड्रग्स चैट में लिखा था।

माल है क्या?

माल है क्या? दीपिका ने इस सवाल का जवाब दिया। कहां, हां मैंने पूछा था... माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है।

हैश क्या है?


एनसीबी ने दीपिका के चैट से ये उठा कर दूसरा सवाल दाग दिया। उन्होंने पूछा फिर हैश क्या है? ये भी आपके चैट का हिस्सा है। दीपिका ने इसका भी जवाब दिया। कहा, माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को। यानी अलग-अलग ब्रैन्ड के सिगरेट को।

एनसीबी इससे आगे बढ़ कर फिर सवाल पूछती है कि ये हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? दीपिका ने जवाब दिया हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को।

दीपिका ने कहा कि हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है। जो आप समझ रहे हैं। पूछताछ में दीपिका ने अपने इस कोड वर्ड को सही ठहराने के लिए दलील दी कि फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने ऐसे कई कोड वर्ड बताए, जिनमें दो खास हैं। एक पनीर और दूसरा क्विकी एंड मैरिज। बकौल दीपिका पनीर का इस्तेमाल वो उन लोगों के लिए करती हैं, जो बहुत दुबले पतले होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दुबले पतले शख्स को देख कर हम आपस में उसे पनीर बुलाते हैं। क्विकी एंड मैरिज का कोड भी उन्होंने डिकोड किया, कहा, ये लॉन्ग एंड शर्ट रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्विकी मतलब शॉर्ट रिलेशन, मैरिज मतलब लॉन्ग रिलेशन।

बता दे, बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच फिलहाल जारी रहेगी और वो आगे भी जरूरत पड़ने पर बॉलीवुड स्टार्स को समन भेजती रहेगी। ये बात मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कही। दरअसल सोमवार सुबह से मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि एनसीबी की टीम दिल्ली लौट गई है और अब आगे किसी बॉलीवुड सितारे से पूछताछ नहीं की जाएगी। इसी बात को लेकर समीर ने सफाई दी।

समीर वानखेड़े ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि, 'पिक्‍चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त, एनसीबी यहीं है और बाकियों को भी समन भेजती रहेगी।' उन्होंने कहा, 'सिर्फ एजेंसी के प्रमुख राकेश अस्‍थाना जी दिल्‍ली गए हैं। बाकी टीम मुंबई में ही है और वो कहीं नहीं जाने वाली है। वो यहीं पर कैंप लगाकर रहने वाली है।'

आगे उन्होंने कहा, 'इस हफ्ते में भी जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रहेगी, हम आगे भी समन जारी करते रहेंगे। हालांकि आज का तो नहीं बता सकता कि किन और कितने लोगों को समन भेजे जाएंगे। यह सब प्रीप्‍लान्‍ड नहीं होता है।'