एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले दिनों अपने पति एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ के पहले एपिसोड में पहुंची थीं। दीपिका ने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपने पास्ट रिलेशनशिप और एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स पर खुलकर चर्चा की। दीपिका ने ये भी बताया कि जब वह रणवीर को डेट कर रही थीं, तब कई अन्य के साथ भी जुड़ी थीं। इस पर दीपिका को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया।
इस बीच दीपिका को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पास्ट रिलेशनशिप पर स्टैंडअप कॉमेडी की गई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में आयोजित किसी इवेंट का है। इसमें स्टेज पर कई लड़के और लड़की परफॉर्म कर रहे हैं। घूंघट में एक लड़की दीपिका के ‘बाजीराव मस्तानी’ लुक में हैं। उसके पीछे फिल्म का वीडियो चल रहा है, जिसमें दीपिका डांस कर रही हैं।
इसके बाद एक-एक करके दीपिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स की फोटो सामने आती है। अलग-अलग लड़के उन लोगों के लुक में हैं, जिनका नाम दीपिका के साथ जुड़ चुका है। आखिर में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भी दिखाई देते हैं। दीपिका के फैंस यह वीडियो देख आहत हैं और उनका मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।
बॉबी देओल ने पिता और बहन की फोटो की शेयरएक्टर बॉबी देओल ने आज गुरुवार (9 नवंबर) को अपनी बहन अजीता के जन्मदिन पर उनकी एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। तस्वीर में अजीता अपने पिता धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही हैं। वे एक-दूसरे को हग करते हुए दिए। जहां अजीता येलो कलर की ड्रेस में सुंदर लग रही हैं, वहीं धर्मेंद्र ने ब्लू एंड व्हाइट चेकर्ड शर्ट पहनी है। तस्वीर शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, अरे अजीता, जन्मदिन मुबारक हो। तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार।
बॉबी ने जैसे ही अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीर शेयर की, उनके पिता धर्मेंद्र ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी। धर्मेंद्र ने अजीता के लिए लिखा, लव यू माय डार्लिंग बेबी।” धर्मेंद्र ने बेटी को विशेष दिन की शुभकामना देने के लिए एक और कमेंट किया, हैप्पी बर्थडे अन्नुआ। जीती रहो खुश रहो सेहतमंद रहो, मेरी प्यारी बेबी।”
बता दें कि धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की थी। इस कपल के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे सनी व बॉबी और दो बेटियां विजेता व अजीता शामिल हैं। धर्मेंद्र की दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई थी, जिससे उनके दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।