मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन जल्द ही ओटीटी पर शुरू होने वाला है। पिछले दिनों करण ने एक दिलचस्प प्रोमो जारी कर इसकी जानकारी दी थी। शो में फैंस के फेवरेट सेलेब्स की पर्सनल, डेटिंग लाइफ और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट नजर आएंगे। दोनों पहली बार इस शो में साथ आएंगे।
इससे पहले तक दोनों किसी और के साथ आए हैं। स्पॉटबाई की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड की यह जोड़ी शो में तलाक की खबरों पर बात करेगी, जो कुछ समय पहले काफी सुर्खियों में थीं। इसके अलावा दोनों बेबी प्लानिंग को लेकर भी डिस्कस करेंगे। देखना है कि दीपिका और रणवीर खुद से जुड़ी और कौन-कौनसी खास बातें शेयर करते हैं। रणवीर जब भी शो में आते हैं कोई न कोई चौंकाने वाली बात जरूर बताते हैं।
उल्लेखनीय है कि दीपिका-रणवीर की शादी साल 2018 में हुई थी। दोनों अब तक ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘83’ जैसी फिल्मों में साथ-साथ काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से करण के शो में आलिया भट्ट व करीना कपूर खान, रोहित शेट्टी व अजय देवगन, सारा अली खान व अनन्या पांडे की जोड़ी भी नजर आएंगी।
करण जौहर ने श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में पूछे थे सवालसदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भले ही एक्टिंग की दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर भी लाइमलाइट में रहती हैं। फिलहाल श्वेता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में रैंप डेब्यू किया था। इसका वीडियो श्वेता ने शेयर किया था। अमिताभ की बहू ऐश्वर्या रॉय भी इस फैशन वीक का हिस्सा रही थीं।
श्वेता ने ऐश्वर्या को उस वीडियो में टैग नहीं किया और यही बात फैंस को अखर गई। ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या और श्वेता के बीच अनबन दिखी हो। एक बार श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में गई थीं। वहां करण ने श्वेता से पूछा था कि वह ऐश्वर्या के बारे में क्या पसंद करती हैं, क्या झेलती हैं और किस बात से नफरत करती हैं।
तब श्वेता ने कहा कि ऐश्वर्या सेल्फ मेड, स्ट्रॉन्ग वुमैन और एक बहुत अच्छी मां हैं। हालांकि उन्हें ऐश्वर्या के टाइम मैनेजमेंट को झेलना पड़ता है। साथ ही श्वेता इस बात से नफरत करती हैं कि ऐश्वर्या कॉल और मैसेज का जवाब देने में बहुत टाइम लेती हैं।