एक्टर दीपक तिजोरी ने फिल्ममेकर मोहित सूरी पर लगाया आरोप, उनका आइडिया चुराकर बनाई थी यह फिल्म

फिल्म इंडस्ट्री में कई बार देखने में आता है कि इससे जुड़े लोग एक-दूसरे पर आइडिया चोरी करने का आरोप लगाते रहते हैं। कभी फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट चोरी हो जाती है तो कभी म्यूजिक चोरी को लेकर फसाना बन जाता है। अब एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। इस बार एक्टर दीपक तिजोरी के निशाने पर फिल्ममेकर मोहित सूरी हैं। मोहित ने साल 2005 में फिल्म 'जहर' के साथ डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया था।

इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी थे और यह साल 2003 की हॉलीवुड फिल्म 'आउट ऑफ टाइम' पर बेस्ड थी। अब दीपक ने दावा किया है कि 'जहर' उनका आइडिया था। दीपक ने मोहित पर धोखा देने का आरोप लगाया है। दीपक ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं महेश भट्ट के साथ काम करना चाहता था। जब वह ट्रेडमिल पर थे तो मैं उन्हें फिल्म सुनाने गया।

उन्होंने मुझे लगभग 15-20 मिनट तक सुना और फिर कहा कि मुझे इसमें मजा नहीं आया। रहने भी दो। मेरा आइडिया 'आउट ऑफ टाइम' का अनौपचारिक रीमेक था। जब मैं महेश भट्ट के कमरे से बाहर निकल रहा था तो मेरी मुलाकात मोहित से हुई। चार दिन बाद अनुराग बसु ने मुझे सूचित किया कि महेश को 'आउट ऑफ टाइम' पसंद है और वे चाहते हैं कि मोहित डायरेक्शन करें।

इस पर मुझे बहुत गुस्सा आया, क्योंकि मैं भट्ट परिवार को अपना परिवार मानता था। मतलब घर के लोग। मेरा मतलब है, डायरेक्शन मेरा दूसरा करिअर है और यह मेरा जीवन है। मेरे दूसरे करिअर का पहला धोखा और इतना बड़ा धोखा। और तब से आज तक उन्होंने कभी मेरे सामने आकर यह स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने मुझे इस तरह धोखा दिया।

उदिता गोस्वामी को मोहित के साथ शादी करने से मना करना चाहते थे दीपक

दीपक तिजोरी ने आगे कहा कि इसके बाद मैं साल 2009 की फिल्म 'फॉक्स' में एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी को निर्देशित कर रहा था। उनका उस समय मोहित के साथ अफेयर चल रहा था और मैं उनसे रिश्ते को खत्म करने के लिए कहना चाहता था। मैं उदिता से कहना चाहता था कि किस आदमी के साथ अफेयर है तेरा, लेकिन आखिरकार उन्होंने शादी कर ली और वे खुश हैं। मैं उनके लिए खुश हूं।

‘जहर’ मेरा आइडिया था लेकिन एक बार वो फोन कर देता ना यार। मेरे को बोल देता ना मैंने किया है यह। क्या फर्क पड़ता है। उल्लेखनीय है कि 90 के दशक के दीपक ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। 'आशिकी', 'कभी हां कभी ना' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी कई फिल्मों में दीपक का महत्वपूर्ण रोल था। अब दीपक स्क्रीन पर दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि वे किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं।