'तारक मेहता...' : वापसी के लिए दयाबेन ने रखी बड़ी शर्ते, महीने में 15 दिन करेंगी काम और एक एपिसोड के लेंगी इतने लाख रूपये

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन नाम से फेमस दिशा वकानी लंबे वक्त से शो से गायब है। दिशा मैटरनिटी लीव ली थी जिसके बाद से लगातार फैंस शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उनके न होने पर मेकर्स ने स्टोरीलाइन में कई चेंज किए। लेकिन, अब वे और ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने दिशा से वापस आने के लिए कहा। कुछ दीनो पहले ऐसी ख़बरें आ रही थी कि वह अब इस शो में कमबैक नहीं करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं है वो जल्द ही एक बार फिर शो में वापसी करने जा रही हैं। जो बेशक दिशा वकानी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। लेकिन शो में वापसी के लिए दिशा ने कुछ शर्ते रखी है जिसको चैनल ने मान लिया है।

महीने में 15 दिन ही काम करेंगी, एक एपिसोड के लेंगी 1.50 लाख रुपए

बता दें मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले दिशा हर एपिसोड का 1.25 लाख चार्ज करती थीं लेकिन, अब उन्होंने एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए की डिमांड की है। इसके साथ ही कई शर्ते भी रखी हैं। उनकी शर्त है कि वह किसी भी सिचुएशन में शाम 6 बजे से ज्यादा काम नहीं करेंगी। दिशा दोपहर 11 से शाम को 6 बजे तक की शिफ्ट में काम करेंगी। इतना ही नहीं दिशा महीने में 15 दिन ही काम करेंगी जबकि दूसरे एक्टर्स 22-25 दिन काम कर रहे हैं। चैनल ने उनकी सभी शर्तों को मान लिया है। बता दें 'दयाबेन शो का फेमस कैरेक्टर है इसलिए उन्हें आसानी से किसी दूसरी अभिनेत्री से रिप्लेस नहीं कर सकते इसलिए चैनल और प्रोड्यूसर (असित मोदी) दिशा के वापस आने का इंतजार कर रहे थे। दिशा वकानी पिछले साल सितंबर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर नहीं आई थीं।

बता दे, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 10 साल पूरे हो चुके हैं। जुलाई 2008 से शुरू हुआ ये सीरियल टीवी की हिस्ट्री में सबसे लंबा चलने वाला पांचवा शो है। इस शो के अबतक करीब ढाई हजार से ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं।