‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर का निधन, फैंस को लगा सदमा, दुख में डूबे आमिर खान और नितेश तिवारी ने दी श्रद्धांजलि

सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में बचपन में बबीता कुमारी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर नहीं रहीं। वह 19 साल की थीं। फरीदाबाद (हरियाणा) के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुहानी का निधन हो गया। जैसे ही यह खबर सामने आई हर कोई हैरान रह गया। लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब सुहानी के निधन पर आमिर खान के फिल्म प्रोडक्शंस की रिएक्शन सामने आई है।

ट्विटर (एक्स) पर की गई पोस्ट में सुहानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है। इसमें लिखा है, “सुहानी के गुजरने की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा है। हम उनकी मां पूजाजी और उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। बेहद टेलेंटेड नौजवान लड़की, शानदार टीम प्लेयर, सुहानी के बिना दंगल अधूरी रहती।

सुहानी तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।” 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है। नितेश ने कहा, “सुहानी का निधन बिल्कुल शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग हैं। वह बहुत ही खुश रहने वाली बच्ची थी जो जीवन से भरपूर थी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”

कुछ दिनों पहले हुआ था सुहानी का एक्सिडेंट, दवाइयां कर गईं रिएक्शन

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सुहानी का एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया था। फ्रैक्चर के इलाज के दौरान उन्होंने दवाइयां लीं, जो रिएक्शन कर गईं। दवाई के गलत असर करने की वजह से उनके शरीर में पानी भर गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और उनका इलाज जारी था। बता दें कि सुहानी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थीं।

इंस्टाग्राम पर उनका एक अकाउंट है, जिसमें उनकी लास्ट पोस्ट नवंबर 2021 की है। उनके करीब 23 हजार फॉलोवर्स हैं। सुहानी फरीदाबाद के सेक्टर 17 में रहती थीं। दंगल’ के अलावा सुहानी कुछ टीवी एड में भी नजर आई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने काम से ब्रेक लेकर पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया। उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में कहा था कि वो पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में वापसी करेंगीं।