2 News : इस एक्टर पर हुआ जानलेवा हमला, बताई पूरी घटना, दीपिका को प्रभास ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शो में काम कर चुके एक्टर राघव तिवारी पर जानलेवा हमला हुआ है। राघव पर मुंबई के वर्सोवा में तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया, जिससे वे घायल हो गए। आरोपी मोहम्मद जैद परवेज शेख के खिलाफ धारा 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। राघव ने घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे 30 दिसंबर को दोस्त के साथ शॉपिंग करके घर लौट रहे थे। सड़क पार करते वक्त उनकी एक बाइक से टक्कर हो गई।

गलती उनकी थी, इसलिए उन्होंने तुरंत माफी मांगी और आगे बढ़ने लगे लेकिन बाइक सवार ने गाली-गलौच शुरू कर दी। फिर जब उसका विरोध किया और उससे पूछा कि वो गाली-गलौच क्यों कर रहा है तो उन पर आरोपियों ने दो बार चाकू से हमला किया। राघव ने खुद को किसी तरह से बचाया। फिर आरोपी ने उन्हें लात मारी, जिससे वे गिर गए। आरोपी ने डिग्गी से शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाल ली।

फिर राघव ने बचने के लिए सड़क पर पड़ी लकड़ी उठाई और उसके हाथ पर वार किया, जिसके बाद बोतल नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी ने रॉड से राघव के सिर पर वार किया। राघव के दोस्त तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज जारी है। राघव ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वो खुलेआम घूम रहा है। आरोपी उनकी बिल्डिंग के नीचे दिखाई देता है। जो इंसान अपनी गाड़ी में हथियार लेकर चलता है, वो भविष्य में क्या-क्या कर सकता है। राघव अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' में भी दिख चुके हैं।

दीपिका पादुकोण और प्रभास ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में साथ किया था काम

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज रविवार (5 जनवरी) को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर दीपिका के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें अलग-अलग अंदाज में विश कर रहे हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका के साथ काम करने वाले साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास ने भी उन्हें बधाई दी है। प्रभास ने इंस्टा स्टोरी पर दीपिका की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एवर टैलेंटेड दीपिका पादुकोण को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपको खुशी, सफलता और बहुत सारी शुभकामनाएं।”

बता दें दीपिका और प्रभास पिछले साल रिलीज हुई ‘कल्कि’ की शूटिंग के दौरान से ही अच्छे दोस्त हैं। फिल्म सुपरहिट रही और दोनों की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। प्रभास कई मौकों पर दीपिका की तारीफ कर चुके हैं। ‘कल्कि’ के दूसरे भाग में दोनों के किरदारों को और डिटेल के साथ दिखाया जाएगा।

दीपिका की पिछली फिल्म दिवाली पर 1 नवंबर को रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ थी। दीपिका अब अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘द इंटर्न’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में ‘अमृता’ के किरदार में दिख सकती है। फिलहाल दीपिका अपनी बेटी दुआ के पालन पोषण में बिजी हैं। दुआ का जन्म पिछले साल हुआ था।