रीमेक और सीक्वल के दौर में फिर नजर आएंगी ‘कालीचरण’ और ‘खलनायक’, सुभाष घई को उम्मीद फिर मिलेगी सफलता

कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से बंद हो चुकी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशक इन दिनों घर पर बैठे-बैठे ही अपनी अगली परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। स्वर्गीय राजकपूर के बाद बॉलीवुड में स्वयं-भू शोमैन बने सुभाष घई भी इन दिनों अपनी अगली परियोजना को पूरा करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘कालीचरण’ (1973) और ब्लॉकबस्टर ‘खलनायक’ (1993) को बनाने जा रहे हैं। मुम्बई मिरर को दिए एक साक्षात्कार में सुभाष घई ने कहा कि वे इन दोनों फिल्मों के आगे की कहानी की पटकथा तैयार कर चुके हैं, जिनकी घोषणा वे लॉकडाउन खुलने के बाद करेंगे।

‘खलनायक’ का कथानक संजय दत्त के जेल से बाहर आने के बाद की कहानी होगी अर्थात् यह सीक्वल होगा, जबकि 48 वर्ष पहली आई सुभाष घई की पहली निर्देशित फिल्म ‘कालीचरण’ को रीमेक किया जाएगा, जिसका कथानक आज के अनुसार होगा। इस फिल्म में उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा के अतिरिक्त प्रेमनाथ, अजीत, रीना रॉय और डैनी जैसे सितारे नजर आए थे। अपने समय में इस फिल्म को मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड में भी बनाया गया था। गौरतलब है कि सुभाष घई के करियर की यह दोनों फिल्में बॉलीवुड में एक अलग मुकाम रखती हैं। जहाँ ‘कालीचरण’ ने शत्रुघ्न सिन्हा को नायक और सुभाष घई को निर्देशक के रूप में स्थापित किया था, वहीं ‘खलनायक’ ने संजय दत्त को बॉलीवुड का सुपर सितारा बनाया था।

सुभाष घई ने अन्तिम बार स्वयं के निर्देशन में ‘मिष्ठी’ का निर्माण किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने नायक की भूमिका निभाई थी। सुभाष घई की आने वाली इन दोनों फिल्मों का निर्देशन कौन करेगा और इन फिल्मों की स्टार कास्ट क्या होगी इस बात की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।