यूट्यूबर कैरी मिनाती के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज, महिलाओं पर भद्दे सेक्शुल कॉमेंट करने का लगा आरोप

मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) यानी अजय नागर पर महिलाओं को लेकर अपमानजनक स्टेटमेंट देने का आरोप लगा है। दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी (Gaurav gulati) ने यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। अजय पर अब 354, 509, 293 और 3/6/7 सेक्शन के तहत शिकायत दर्ज हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाटी ने अजय पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ भद्दे सेक्शुल कॉमेंट करते हैं, महिलाओं की छवि खराब करते हैं और साथ ही यूट्यूब पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट डालते हैं।

बता दें कि कैरी मिनाती के यूट्यूब पर 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। 20 साल के अजय ने गेम कॉमेंट्री से अपना करियर शुरू किया था और बाद में वह रोस्ट वीडियोज बनाने लगे जिससे वह युवाओं में काफी पॉपुलर हो गए। गौरव ने शिकायत दर्ज करवाने के बाद अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अकाउंट पर शिकायत की एक कॉपी ट्वीट करते हुए कई न्यूज चैनल को टैग किया है।

बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू

खबर है कि अजय नागर अब बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले हैं। वह अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मे डे (May Day) से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे। फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह तक लीड रोल में हैं। कैरी मिनाती के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।