'चलो छुटकारा तो मिला...', राजू श्रीवास्तव की मौत पर कॉमेडियन Rohan Joshi का विवादास्पद कमेंट, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी

जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से जहां पूरे देश शोक और सदमे में है, वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी ने राजू को लेकर ऐसा बेहूदा कमेंट कर दिया था, जिसकी वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गए। रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने या शोक व्यक्त करने के बजाय कह दिया कि अब उनसे 'जान छूटी'। रोहन जोशी का यह कमेंट देखते ही लोग उन पर भड़क गए और खूब गुस्सा निकाला। रोहन जोशी ने बाद में अपना वह कमेंट डिलीट कर दिया और फिर अपनी सफाई पेश की।

क्या लिखा था रोहन जोशी ने?


21 सितंबर को राजू के निधन के बाद फैंस और परिवार शोक में डूबे हुए थे। सोशल मीडिया पर लोग राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दे रहे थे। यूट्यूबर अतुल खत्री ने भी राजू की याद में पोस्ट लिखा था। राजू की मौत को इंडियन स्टैंडअप कॉमेडी के लिए बड़ी क्षति बताया था। अतुल खत्री के इस पोस्ट पर रोहन जोशी ने लंबा चौड़ा कमेंट किया। जिसमें रोहन ने लिखा- 'हमने एक चीज नहीं खोई है। चाहे ये कर्मा था चाहे रोस्ट था या न्यूज में कोई कॉमेडी, राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप की नई लहर शुरू होने के बाद नए कॉमिक्स के खिलाफ बोलने को कभी कोई मौका नहीं छोड़ा था। वे हर वक्त अपकमिंग आर्ट फॉर्म के खिलाफ न्यूज चैनल पर बोलते थे। इसे ऑफेंसिव कहते थे क्योंकि उन्हें ये स्टाइल समझ नहीं आता था। भले ही उन्होंने कुछ अच्छे जोक्स बोले होंगे लेकिन वे कॉमेडी की स्प्रिट के बारे में कुछ नहीं जानते थे। चलो छुटकारा तो मिला।'

रोहन जोशी के इसी कमेंट पर लोग भड़क गए और उनकी खूब आलोचना करने लगे। रोहन जोशी के इस पोस्ट ने उनकी घटिया मानसिकता को सबके सामने लाकर रख दिया। लोगों ने रोहन जोशी को उनके इस तरह के भड़काऊ पोस्ट पर खूब लताड़ा।

एक यूजर ने लिखा, 'रोहन जोशी जब तुम्हारे अंदर इतनी कड़वाहट और नफरत भरी तो फिर तुम लोगों को कैसे हंसा पाते हो?'

एक अन्य यूजर का कमेंट था, 'सिर्फ एक कबाड़ी कॉमेडियन ही Raju Srivastav के लिए ऐसी वाहियात बात लिख सकता है।'

इतने सारे निगेटिव रिएक्शन को देखकर रोहन ने कमेंट डिलीट किया। फिर सफाई देते हुए लिखा- 'यही सोचकर डिलीट किया क्योंकि एक मिनट के गुस्से के बाद मैंने सोचा आज पर्सनल फीलिंग्स को सामने लाने का दिन नहीं है। सॉरी अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया और इस दृष्टिकोण के लिए शुक्रिया।'

गुस्से में राजू के फैंस

रोहन जोशी ने भले ही अब अपने असंवेदनशील कमेंट के लिए माफी मांग ली हो, मगर यूजर्स के निशाने पर वे बुरी तरह आ गए हैं। उन्हें लोग खरी खोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। किसी की मौत के बाद उसके बारे में ऐसा कमेंट करना लोगों को रास नहीं आ रहा है।