कमीडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) अपनी प्रेग्नेंट पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ क्वालिटी टाइम बिताने कनाडा रवाना हो गए हैं। बुधवार (24 जुलाई) रात उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया। खबर है कि वह अपनी पत्नी के साथ बेबीमून के लिए कनाडा रवाना हुए हैं। ध्यान रहे कि कमीडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और उम्मीद की जा रही है दिसंबर के आसपास दोनों मां-पिता बनने वाले हैं। साल 2018 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी शादी के बंधन में बंध गए थे, तब से इस दंपती ने लंबी छुट्टी नहीं ली है। अब बेबी मून के लिए दोनों कनाडा गए हैं। खबर है दोनों करीब 10 दिनों तक कनाडा में रहेंगे।
पिछले दिनों खबरें आई थीं कि प्रेग्नेंसी के दौरान गिन्नी पंजाब में अपने पैरेंट्स के साथ रह रही हैं। कपिल वीकएंड पर समय निकालकर उनसे मिलने जाते हैं। लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि कपिल अपनी पार्टनर गिन्नी के लिए इतना अच्छा सरप्राइज प्लान कर रहे हैं।
मुंबई मिरर के साथ बातचीत में कपिन ने गिन्नी के प्रेग्नेंसी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 'मैं सिर्फ अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं। जाहिर तौर पर पहले बच्चे को लेकर पूरा परिवार बहुत उत्साहित है। मेरी मां सबसे ज्यादा खुश है। वह इस पल के लिए सालों से इंतजार कर रही थी। हम सिर्फ गिन्नी और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' कपिल ने कहा कि 'हम नहीं जानते कि लड़का होगा या लड़की। यह परिवार के लिए खुशी का समय है और हर कोई नए सदस्य का स्वागत करना चाहता है।'