धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहली बार 11 अगस्त 2000 को रिलीज़ हुई थी और तब से यह कई दर्शकों के दिलों में बस चुकी है। अब इसे आइकोनिक बॉलीवुड फिल्मों की विशेष श्रृंखला के तहत फिर से सिनेमाघरों में लाया जा रहा है।
धड़कन की कहानी अंजली (शिल्पा शेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देव (सुनील शेट्टी) से बेपनाह मोहब्बत करती है, लेकिन उसका परिवार उसे राम (अक्षय कुमार) से शादी करने के लिए मजबूर कर देता है। राम एक सज्जन, सफल और संवेदनशील व्यक्ति होता है। वक्त के साथ अंजली को राम से प्रेम हो जाता है। तभी देव उसकी ज़िंदगी में फिर से लौटता है, जिससे कहानी एक जटिल और भावनात्मक प्रेम त्रिकोण में बदल जाती है।
यह फिल्म अपने समय की बड़ी हिट रही थी और करीब ₹26 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म का संगीत इसकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ था। नदीम–श्रवण द्वारा रचित और समीप द्वारा लिखे गीत आज भी श्रोताओं के दिलों पर राज करते हैं। दिल ने यह कहा है दिल से और तुम दिल की धड़कन में जैसे गीत उस दौर के चार्टबस्टर्स में शामिल थे। एल्बम वर्ष 2000 की दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली म्यूज़िक एल्बम बनी थी, पहले स्थान पर मोहब्बतें थी। आज भी इस फिल्म के गीतों का दर्शकों और श्रोताओं में एक अलग क्रेज नजर आता है। उस दौर की युवा पीढ़ी आज की युवा पीढ़ी के साथ इसे सुनना पसन्द करती है।
फिल्म को अब तकनीकी रूप से नया रूप दिया गया है जिससे दर्शक इसे पहले से बेहतर दृश्य अनुभव के साथ सिनेमाघरों में देख सकेंगे। यह री-रिलीज़ भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में की जाएगी।
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं के अलावा शर्मिला टैगोर, परमीत सेठी, किरण कुमार, सुषमा सेठ और मंजीत कुल्लर जैसे वरिष्ठ कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे, जिन्होंने इसकी भावनात्मक गहराई को और मजबूत किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी हाल ही में नेटफ्लिक्स की रोमांटिक कॉमेडी नादानियाँ में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के साथ नज़र आए थे। अब वे जल्द ही एक्शन फिल्म केसरी वीर में सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय के साथ दिखेंगे।
वहीं, अक्षय कुमार हाल ही में केसरी: चैप्टर 2 में दिखे और अब उनकी अगली फिल्म भूत बंगला है, जो एक हॉरर-कॉमेडी होगी। इसमें वामिका गब्बी, तब्बू और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में होंगे।