2 News : इस एक्ट्रेस के बालों में लगी आग, वीडियो शेयर कर दी अपडेट, घर लौटीं काजोल की मां तनुजा

एक्ट्रेस छवि मित्तल टीवी और फिल्मों से लेकर यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो में नजर आती हैं। छवि को लेकर एक समाचार सामने आया है। छवि के साथ शूटिंग सेट पर बड़ा हादसा हो गया। छवि ने खुद वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। छवि ने बताया कि वह शूट के लिए सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान वह अपने पति के साथ कुछ बातें कर रही थीं और अचानक से उनके बालों में आग लग जाती है।

उस समय सेट पर एक्टर करणवीर ग्रोवर भी मौजूद थे। छवि, करण से पूछती हैं-क्या मेरे बाल जल गए हैं? तो करण कहते हैं-जले हैं। इसके बाद वीडियो में छवि थोड़ा हंसते हुए कहती हैं-“सेट पर एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। अभी एक बड़ा एक्सीडेंट होते-होते बच गया है। हालांकि मेरे बाल जल गए हैं। आप लोगों ने वीडियो देखा होगा।

ये काफी डरावना था लेकिन करण को मेरा थैंक्यू, मेरे बालों को बचाने के लिए। छवि ने आगे कहा-पहले हम सबको बदबू आई। फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे पीछे कैंडल है। मैं थोड़ा आगे भी हुई लेकिन तब तक बालों ने आग पकड़ ली थी। उल्लेखनीय है कि ब्रेस्ट कैंसर के उबरने के बाद अब छवि खुद को हेल्दी बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

17 दिसंबर की रात तनुजा को अस्पताल में कराना पड़ा था भर्ती

वेटरन एक्ट्रेस तनुजा (80) को हाल ही उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके फैंस के लिए राहतभरी खबर है। तनुजा की तबीयत में पहले से सुधार है और अब वह घर लौट आई हैं। तनुजा ICU में एडमिट थीं। फैंस लगातार तनुजा की सलामती की दुआ कर रहे थे।

दो दिन पहले 17 दिसंबर को तनुजा की हेल्थ बिगड़ने की खबर आई थी। बताया जा रहा है कि बीती रात तनुजा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आपको बता दें तनुजा अपनी दोनों बेटियों काजोल और तनीषा के साथ अक्सर स्पॉट होती रहती हैं। कुछ समय पहले वह काजोल के साथ दुर्गा पूजा में दिखी थीं। तनुजा ने साल 1950 में 'हमारी बेटी' फिल्म से अपने करिअर की शुरुआत की थी।

उनके करिअर को उड़ान 'छबीली' फिल्म से मिली। तब वह महज 16 साल की थीं। तनुजा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया, जिनमें राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र तक का नाम शामिल है। तनुजा के खाते में 'हाथी मेरे साथी', 'दो चोर', 'मेरे जीवन साथी', 'जीने की राह', 'एक बार मुस्कुरा दो' जैसी सफल फिल्में शामिल हैं।