
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। मुंबई में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। कार को एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या की कार पीछे से डैमेज हो गई। हालांकि अब तक ये पता नहीं चला कि ऐश्वर्या कार के अंदर थी या नहीं। हादसे को लेकर ऐश्वर्या या उनकी टीम की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई और न ही कार को ज्यादा नुकसान पहुंचा। मशहूर पैपराजी वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर हादसे का वीडियो शेयर किया।
इसमें देखने को मिल रहा है कि किस तरह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस ने ऐश्वर्या की टोयोटा वेलफायर कार को टक्कर मार दी। बस से कार चिपकी हुई है। वरिंदर ने कैप्शन में लिखा, “अप्रत्याशित दुर्घटना! एक बस ने ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को पीछे से टक्कर मार दी।” हादसे के बाद वहां जाम लग गया। साथ ही भीड़ जमा हो गई। गार्ड्स ने मामले को संभाला और पहले कार को वहां से निकाला। इसके बाद ट्रैफिक क्लियर करवाया गया। बता दें ऐश्वर्या की सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर ‘5050’ रहता है।
इसी कारण पैपराजी ने उनकी कार पहचान ली। ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म साल 2023 में आई 'पोन्नियिन सेल्वन 2' थी। कुछ समय पहले ऐश्वर्या ‘लगान’ बनाने वाले डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में नजर आई थीं। उनके साथ पति अभिषेक बच्चन भी थे। दोनों को साथ देख लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले साल से उनके तलाक को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं।
इंडो-ब्रिटिश फिल्म ‘संतोष’ पर CBFC ने जताई आपत्ति, मेकर्स ने बदलाव से किया इनकारहिंदी फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर 2025 के लिए एक शॉर्टलिस्ट किया गया था। यूके की हिंदी मूवी ‘संतोष’ की कहानी ने जूरी को काफी इंप्रेस किया था। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज करने का फैसला किया था, मगर अब एक बुरी खबर सामने आई है। शाहना गोस्वामी की फिल्म ‘संतोष’ के भारत में रिलीज होने पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने रोक लगा दी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने कई कट्स की मांग की है, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने कथित तौर पर कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक CBFC ने इस्लामोफोबिया, महिलाओं के लिए गुस्सा और पुलिस के आचरण और जातिगत भेदभाव तथा पुलिस की बर्बरता सहित संवेदनशील सामाजिक मुद्दों के चित्रण के कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर और राइटर संध्या सूरी ने इस फैसले को हार्टब्रेकिंग और निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि ये हम सभी के लिए शॉकिंग था क्योंकि मुझे नहीं लगा कि ये मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए थे या बाकी फिल्मों में पहले नहीं उठाए गए थे।
शायद इस फिल्म के बारे में कुछ ऐसा है जो परेशान करने वाला है कि हर कोई मोरल वैल्यूज से समझौता करता है और कोई भी नायक नहीं है। बता दें ‘संतोष’ एक इंडो-ब्रिटिश फिल्म है, जिसकी कहानी ग्राणीण भारत की है। फिल्म में सुनीता राजवर और शहाना गोस्वामी जैसी दमदार एक्ट्रेस अहम रोल में हैं।