‘चीट इंडिया’: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही मिला असफलता का आदेश

रूपहले परदे पर लंबे समय बाद अभिनेता इमरान हाशमी ने ‘चीट इंडिया’ के जरिये वापसी की लेकिन उनकी यह वापसी भी असफल हो गई है। प्रदर्शन के पहले दिन उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जो ओपनिंग मिली है, उससे हाजिर हो रहा है कि दर्शक उन्हें सीरियल किसर की भूमिका के अतिरिक्त स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। ‘चीट इंडिया’ पहले दिन सिर्फ 1.71 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो पाई है। पहले दिन के कारोबार को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में सिर्फ 7 करोड़ तक का कारोबार ही कर पाएंगी। हालांकि उम्मीद इससे कुछ कम की ही है।
एक वक्त था जब इमरान हाशमी महेश भट्ट कैंप की फिल्मों के जरिये बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता प्राप्त करते रहते थे। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने के साथ ही 50-60 करोड़ तक का कारोबार करने में भी सफल हो जाया करती थीं, लेकिन जब से उन्होंने अपनी इमेज को तोड़ा है तभी से उन्हें असफलता का चेहरा देखना पड़ रहा है।

हालांकि फिल्म का विषय बहुत अच्छा है लेकिन इसे निर्देशक सोमिक सेन सही तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं। विषय के अनुरूप उनका निर्देशन कमजोर है साथ ही फिल्म के संगीत में भी कोई मजा नहीं है। पहले इमरान हाशमी की फिल्मों का संगीत बेहद लोकप्रिय हुआ करता था।