2 News : इस एक्ट्रेस को कोई नहीं दे रहा किराए पर मकान, माधुरी ने रजनीकांत के साथ फोटो शेयर कर याद किया किस्सा

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को कोई भी किराए पर मकान देने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वह सिंगल मदर हैं। उन्होंने ऐसी मानसिकता के लिए भारतीय 'समाज' को भी जिम्मेदार ठहराया है। चारु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। बता दें कि चारू की शादी साल 2019 में एक्ट्रेस व पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी। साल 2022 में दोनों अलग हो गए। उनके एक बेटी है।

चारू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। चारू ने लिखा, “हमारे समाज में एक महिला चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी पढ़ ले, वह लोगों की सोच को कभी नहीं बदल सकती। आज भी किसी महिला को घर देने से पहले उसके साथ किसी पुरुष का नाम जोड़ा जाता है। अगर महिला ने पुरुष का नाम नहीं लगाया तो उसे घर नहीं दिया जाता है। हमारे देश में महिलाओं की हालत देखकर दुख होता है और घर देने से इनकार करने वाले ये लोग बाहर जाकर महिला सशक्तिकरण के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं।

आज फिर मुझे एक सोसाइटी में घर देने से मना कर दिया गया क्योंकि मैं सिंगल मदर हूं और सोचने वाली बात ये है कि एक औरत ने ही मुझे मना किया था। जिस देश में नारी की पूजा की जाती है, उस देश में महिलाओं की हालत ऐसी है। बता दें कि चारू ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ सहित कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

माधुरी दीक्षित और रजनीकांत ने ‘उत्तर दक्षिण’ फिल्म में साथ किया था काम

माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में फैंस पर अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जादू चलाया। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। माधुरी ने हाल ही में साउथ इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फोटो शेयर की और उनके साथ काम करने के एक किस्से को याद किया। दरअसल माधुरी पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देखने गई थीं।

इस दौरान वह रजनीकांत से मिली और उनके साथ एक सेल्फी लीं। माधुरी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर एक किस्सा साझा किया जब वह फिल्म 'उत्तर दक्षिण' में रजनीकांत के साथ शूटिंग कर रही थीं। माधुरी ने लिखा, 'कह दो उत्तर वालों से दक्षिण वाले आ गए हैं ....' यह एक गाना था जो हमारी फिल्म 'उत्तर दक्षिण' में था। मुझे याद है इसकी शूटिंग के दौरान रजनीजी मुझसे हमेशा मराठी में ही बात किया करते थे और आज भी हम जब भी मिलते हैं तो वो इस का जिक्र जरूर करते हैं।

क्या कमाल के इंस्पिरेशनल शख्स हैं रजनीकांत जी। वो हमेशा अपनी सरलता से मुझे हैरान करते हैं। उल्लेखनीय है कि 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'उत्तर-दक्षिण' में जैकी श्रॉफ और एक्ट्रेस भारती भी थे। माधुरी आखिरी बार पिछले साल रिलीज़ हुई 'मजा मां' फिल्म में नजर आई थीं। इस साल ‘जेलर’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके रजनीकांत की अगली फिल्म 'लाल सलाम' है।