साउथ इंडियन सुपरस्टार कमल हासन इस समय ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। अब कमल की एक और फिल्म ‘इंडियन 2’ भी जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म 12 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी। कमल और डायरेक्टर शंकर 28 साल बाद ‘इंडियन’ का सीक्वल ला रहे हैं। फैंस को ‘इंडियन 2’ का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।
हालांकि कुछ बदलाव के साथ फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म कसम खाने वाले शब्द, कुछ विवादास्पद शब्द जैसे 'इंडियन' से 'डर्टी इंडियन', एक सीन से 'ब्राइब मार्केट' हटाने जैसे सुझाव दिए हैं। फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 4 सैकंड का है। शंकर की अधिकतर फिल्में लगभग इतनी ही अवधि की होती हैं। फिल्म में कमल एक बार फिर अपने सेनापति वाले रोल में नजर आएंगे। वे भ्रष्टाचारियों से लड़ते हुए दिखेंगे।
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन’ में कमल ने पिता और पुत्र का डबल रोल किया था। बताया जा रहा है कि ‘इंडियन 2’ की कहानी सेनापति के विमान विस्फोट में अपने बेटे चंद्रू की हत्या करने और पुलिस से बचकर विदेश भागने के बाद भारत लौटने की घटनाओं पर आधारित है। इसमें सिद्धार्थ, एसजे सूर्या, रकुलप्रीत सिंह, नेडुमुडी वेणू, विवेक, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर के भी अहम रोल हैं।
‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन के अपोजिट हैं तब्बूअजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ पहले आज शुक्रवार (5 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। चार दिन पहले खबर आई कि फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं होगी। ऐसा भी कहा गया कि ये फिल्म जुलाई के दूसरे हफ्ते या फिर अगस्त में रिलीज होगी। अब इसकी रिलीज को लेकर एक अपडेट मिली है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट में सूत्र ने बताया कि फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।
मेकर्स इस पिक्चर को जुलाई के दूसरे हफ्ते में रिलीज करने पर विचार कर रहे थे, लेकिन इस पर बात नहीं बनी और 2 अगस्त तारीख फाइनल हुई। उसी दिन ‘12वीं फेल’ फेम विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की टक्कर तय है। उल्लेखनीय है कि ‘औरों में कहां दम था’ फिल्म को पोस्टपोन करने के पीछे जो कारण बताया जा रहा था वो यह था कि 27 जून को रिलीज ‘कल्कि 2898 एडी’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
ऐसे में अजय की फिल्म अभी रिलीज होती तो स्क्रीन शेयरिंग को लेकर मामला फंसने से दोनों फिल्मों को नुकसान होता। फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे हैं। इसमें जिम्मी शेरगिल का भी महत्वपूर्ण रोल है। ये अजय की इस साल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे ‘मैदान’ और ‘शैतान’ कर चुके हैं।