‘मिर्जापुर’ फेम ब्रह्मस्वरूप मिश्रा का निधन, फ्लैट में 3 दिन से पड़ा था शव! किया कई फिल्मों में काम

मनोरंजन जगत से एक दुखद समाचार सामने आया है। अमेजन प्राइम की चर्चित वेबसीरीज 'मिर्जापुर' में ललित का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता ब्रह्मस्वरूप मिश्रा का निधन हो गया है। शव उनके फ्लैट में बरामद हुआ। खबरों की मानें तो ब्रह्मा की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मुंबई में उनके शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। बताया गया है कि लाश 3 दिन तक उनके फ्लैट में पड़ी रही। फोन रिसीव नहीं करने के कारण जब उनके करीबी घर गए तो दरवाजा अंदर से लॉक था।

इसके बाद किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया और अंदर जाने के बाद शव फर्श पर पड़ा मिला। ब्रह्मा के निधन की जानकारी 'मिर्जापुर' में मुन्ना त्रिपाठी के रोल में दिखे दिव्येंदु शर्मा ने दी। दिव्येंदु ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शोक जताया है। उन्होंने ब्रह्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, भगवान आपको शांति दे ब्रह्मा मिश्रा, हमारा ललित अब नहीं रहा, आप सभी उनके लिए प्रार्थना करें।


ब्रह्मा ने 2009 में की थी बॉलीवुड में एंट्री
'मिर्जापुर' में गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता अली फजल ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, दिल टूट गया आज.. yet again.. ब्रह्मा, ध्यान रखना साथी। RIP. #मिर्जापुर... इस दुखद खबर को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने भी शेयर किया है। पोस्ट में ब्रह्मा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा गया है कि हम #ब्रह्मस्वरूप मिश्रा के असामयिक निधन से गहरे दुखी हैं।

हमारी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। ब्रह्मा भोपाल के रायसेन के रहने वाले थे। साल 2009 से उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर शुरू किया उसके बाद लोगों ने उनके मजाकिया ढंग को काफी पसंद किया। उन्होंने फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए 2 साल तक पुणे इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की थी। ब्रह्मा ने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'सुपर 30', 'दंगल', 'केसरी', 'माउंटेन मैन' सहित कई अन्य फिल्मों में काम किया था।