हिंदी सिनेमा के लिये एक बूस्टर साबित हो सकती है 'ब्रह्मास्त्र', 30 करोड़ से खुलेगा खाता!

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन के फ्लॉप होने के बाद अब हर किसी को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र से उम्मीद है। इस फिल्म को बनने में लगभग 9 साल का समय लगा। अयान मुखर्जी ने फिल्म पर काफी मेहनत की है। फिर चाहें बात कहानी की हो या फिल्म में इस्तेमाल होने वाले VFX की। आलिया भट्ट और रणबीर की जोड़ी इस फिल्म के जरिये पहली बार बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने को तैयार है। हांलाकि, फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड भी चल रहा है। पर लगता है कि बायकॉट ट्रेंड से फिल्म के बिजनेस पर असर नहीं पड़ने वाला है क्यूंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही है। ओपनिंग डे के लिये अब तक ब्रह्मास्त्र की 2 लाख से अधिक टिकट बेची जा चुकी हैं। वहीं पहले वीकेंड के लिये 3 लाख टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े कहते हैं कि आलिया और रणबीर की फिल्म पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है। ब्रह्मास्त्र हिंदी सिनेमा के लिये एक बूस्टर डोज साबित हो सकती है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ-साथ खूब कमाई भी करने वाली है। खुशी की बात ये है कि ब्रह्मास्त्र मेट्रो सिटी और छोटे शहरों दोनों में ही अच्छी कमाई करने वाली है।

कहा जा रहा है कि पोस्ट पैंडेमिक के बाद ब्रह्मास्त्र बेस्ट एडवांस बुकिंग फिल्म बन गई है। अब जिस फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी शानदार रही है, तो सोचिये फिल्म पहले हफ्ते कितने करोड़ का कारोबार कर सकती है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा शाहरुख खान का कैमियो है।